Review meeting of Uttar Pradesh Committee : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की उत्तर प्रदेश कमेटी की समीक्षा बैठक ?

- आज दिनांक 15 6 2025 को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) की उत्तर प्रदेश कमेटी की समीक्षा बैठक लखनऊ के तेलीबाग स्थित एपीएस लाॅन सेनानी बिहार रायबरेली रोड में संपन्न हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी द्वारा की गई । कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक की शिव प्रकाश मिश्रा सेनानी जी की उपस्थिति में संगठन के बिस्तर पर विचार विमर्श व समीक्षा की गई इसके उपरांत संगठन में कुछ नए पदाधिकारी को सर्वसम्मत से चयनित किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश से श्री सुदेव पांडेय जी को उत्तर प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया । प्रदेश संगठन मंत्री के रूप में नवनीत ओझा वह जिला अध्यक्ष अमेठी तथा प्रदेश सचिव मानव सेवा प्रकोष्ठ राजेश अग्रहरि अनिल द्विवेदी जी को जिला अध्यक्ष लखनऊ चतुर्वेदी जिला उपाध्यक्ष अमेठी प्रसून्न दीक्षित जिला सचिव परशुराम सेना लखनऊ आशुतोष तिवारी विजय परशुराम सेवा के उत्तर प्रदेश प्रभारी वह योगिनी नीलम शर्मा जी को उत्तर प्रदेश के महिला प्रकोष्ठ की संयोजक के रूप में सर्वसम्मत से चुना गया ।

- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी न्यू उपस्थित लोगों को एकजुट होकर तन मन धन से एक दूसरे की मदद करने हेतु प्रेरित किया उन्होंने कहा कि आज हर जगह है संगठित लोगों को ही हर प्रकार का लाभ मिल रहा है प्रदेश व देश में जिनकी संख्या मात्र 2-4 प्रतिशत है वह आज शासन व सत्ता में मलाई काट रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश में लगभग 100 के आसपास सीटों पर ब्राह्मण बहुल्यता है इसके बाद भी हम आज भी शासन व सत्ता से दूर होते जा रहे हैं और कोई पूछने वाला नहीं है इसलिए समय रहते हम सभी को एकजुट दिखाते हुए सभी ब्राह्मण बाहुल्य सीटों पर अपने स्वजनों को जिताकर सदन भेजने का कार्य करें जिससे सदन में हमारी आवाज उठाने वालों की संख्या बढ़े और हम अपने हक के लिए सदन से लेकर सड़क तक लड़ सकें । उपस्थित सभी पदाधिकारी द्वारा भी अपने-अपने सुझाव लोगों के समक्ष प्रस्तुत किए गए ।
इस मौके पर पंडित विशंभर नारायण तिवारी राष्ट्रीय सचिव पंडित शिव प्रकाश मिश्रा सेनानी राष्ट्रीय संरक्षक पंडित ए पी मिश्रा पूर्व पुलिस उपाधीक्षक व उत्तर प्रदेश सलाहकार विनय तिवारी प्रदेश अध्यक्ष परशुराम सेना विजेंद्र शर्मा प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश हरि शरण मिश्र पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ अविनाश शर्मा प्रदेश सचिव तथा सोनू पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष सहित सैकड़ो की संख्या में ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home