अनदेखी खबर . राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता फतेहपुर
Road Construction: होने पर मोहल्ले वासियों वा व्यापारियों ने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष का किया स्वागत अभिनंदन ?
- खागा में व्यापार मंडल के अथक प्रयास से मानू के पुरवा से पूर्वी बाईपास तक की बनी सड़क को लेकर आज युवा व्यापारी नेता चेतन पाठक वा जयचंद्र विश्वकर्मा,ब्रजेश तिवारी की अगुवाई में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल,नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,जिला उपाध्यक्ष अनिल साहू का कई जगह स्वागत अभिनंदन किया गया!*
- स्वागत से अभिभूत हुए जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के स्वागत से निश्चित रूप से हमारा मनोबल बढ़ा है,अब हम पहले से और अधिक ऊर्जा के साथ जनहित के कार्य करेंगें!
- खागा (फतेहपुर), आज दिनांक -14.10.2024,दिन सोमवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल वा उनके व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का मानू के पुरवा के मोहल्लेवासियों,स्थानीय व्यापारियों द्वारा युवा व्यापारी नेता चेतन पाठक वा जयचंद्र विश्वकर्मा की अगुवाई में माला पहनाकर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया ।स्वागत के पश्चात युवा व्यापारी नेता चेतन पाठक ने कहा कि पूरी जीटी रोड पश्चिमी बाईपास लगाकर पुरी बायपास तक की रोड पूर्णतया ध्वस्त हो चुकी थी, व्यापार मंडल ने इस रोड को बनने में काफी प्रयास किया है हम सभी को ज्ञात होना चाहिए कि हमने देखा है
Road Construction: होने पर मोहल्ले वासियों वा व्यापारियों ने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष का किया स्वागत अभिनंदन ?
- व्यापार मंडल कई बार तहसील के अधिकारियों को व जिले के अधिकारियों को रोड बनवाने को लेकर बार-बार ज्ञापन दिया इसके उपरांत 1 साल पहले थाने तक तो रोड बन गई थी लेकिन मानू के पुरवा से लेकर पूर्वी बाईपास तक की रोड उसी तरह विभागीय लापरवाही से पड़ी हुई थी,लेकिन व्यापार मंडल ने एक बार फिर सक्रिय भूमिका निभाते हुए अधिकारयों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया,आंदोलन की धमकी दी फिर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल अपने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ मौजूद रहकर सड़क की बनने की शुरूआत करवाई जो कबीलेतारीफ़ है,और हमलोगों का फर्ज बनता था कि हम इनका स्वागत करे,इसलिए आज हम सभी लोगों ने जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल सहित नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,जिला उपाध्यक्ष अनिल साहू का स्वागत अभिनंदन किया है।
Road Construction: होने पर मोहल्ले वासियों वा व्यापारियों ने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष का किया स्वागत अभिनंदन ?
- स्वागत से अभिभूत हुए जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि आप लोगों द्वारा जो आज हमें इस तरह से सम्मान दिया गया था,इससे निश्चित रूप से हमारा मनोबल वा आत्मबल बढ़ेगा, अब हम और हमारा व्यापार मंडल पहले से अधिक ऊर्जा के साथ में सामाजिक कार्यों को करेंगें,उन्होंने चेतन पाठक,जयचंद्र विश्वकर्मा,ब्रजेश तिवारी सहित सभी लोगों का ह्रदय से आभार प्रकट किया और आश्वाशन भी दिया कि जब भी आपलोगो को जनहित वा व्यापारी हित के लिए हमारी वा व्यापार मंडल की आवश्यकता महसूस हो तो आप निःसंकोच हमें अवगत करवाएं हम और हमारा व्यापार मंडल आपके साथ होगें।इस अवसर पर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप सुरेंद्र तिवारी, ब्रजेश तिवारी,जयचंद्र विश्वकर्मा,पप्पू विश्वकर्मा,शराफत अली,राहुल पाठक,संदीप यादव,विजय सिंह(गुड्डू दादा)दशरथ मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहें।