Rogue injured and caught :गागलहेड़ी पुलिस ने मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश घायल कर पकड़ा

- थाना गागलहेड़ी पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए मुठभेड हत्या के मुकदमें में 01 लाख का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार किया कब्ज़े से 01 पिस्टल .32 बोर, 04 ज़िंदा कारतूस 04 खोखा कारतूस 32 बोर व स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बरामद
- सहारनपुर:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चोरी/लूट/हत्या/डकैती आदि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व आपराधिक घटनाओं में संलिप्त शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग व गश्त की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 06/07.07.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी गागलहेड़ी मय पुलिस टीम के कोलकी टोल प्लाजा हाईवे पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तभी यमुनानगर हरियाणा की तरफ से बिना नम्बर प्लेट मोटरसाइकिल पर सवार 03 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये, मोटरसाइकिल सवार सदिंग्ध बदमाशों द्वारा पुलिस को चैकिंग करते देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करके वापस खजुरी अकबपुर रोड़ की तरफ भागने का प्रयास किया जिस पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशो का पीछा किया गया
- उनमें से एक बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा और उसके दो अन्य साथी जंगल की तरफ भागने लगे पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दोनों पैरो में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसको पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया तथा घायल बदमाश के दोनो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गये पकड़े गए घायल गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अरमान उर्फ सिप्पी पुत्र जकशीर निवासी ग्राम चौटाला थाना डबाली सदर जनपद सिरसा (हरियाणा) हाल पता नरेन्द्र होम्स थाना सिंगरिया जनपद हनुमानगढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई। घायल बदमाश को पुलिस ने प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु लगातार काम्बिंग की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अभ्यस्त अपराधी है जनपद सहारनपुर में अभियुक्त के विरूद्ध लगभग आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।गिरफ्तार घायल बदमाश के ऊपर थाना गागलहेड़ी पर कई मुकदमे पंजीकृत हैं।
- हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)