Sanjay Kumar : एसएसपी संजय कुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में पुरकाजी पुलिस ने बेहतरीन कारनामे को दिया अंजाम

पुरकाजी थानाध्यक्ष जयवीर सिंह की कार्यप्रणाली की विशेषता है कि
- वे अपने हर कार्य को अपनी टीम के साथ बख़ूबी अंजाम देते मुज़फ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के कुशल एवं मार्गदर्शन में पुरकाजी थानाध्यक्ष जयवीर सिंह व उनकी टीम लगातार अपराधियों के खिलाफ अपराध उन्मूलन अभियान चलाए हुए है औऱ इस अभियान में सफलताओं की झड़ी भी लगा रही है।विदित हो कि थानाध्यक्ष जयवीर सिंह की कार्यप्रणाली की विशेषता है कि वे अपने हर कार्य को बख़ूबी अंजाम देते है और आज भी पुरकाजी पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए
- आमजन से ब्यूटी प्रोडेक्ट कंपनी में निवेश के नाम पर करोडों रूपये की धोखाधडी करने वाले 03 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे वे निशांदेही पर 04 करोड से अधिक मूल्य के ब्यूटी प्रोडेक्टस, 01 कार, फर्नीचर आदि बरामद कर जब्त किया हैं।यह पुरकाजी पुलिस टीम की बड़ी सफलता मानी जा रही है।अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी सदर डॉ0 रविशंकर एवं थानाध्यक्ष पुरकाजी जयवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना पुरकाजी पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 05.10.2025 को
- कुछ पीडितों/निवेशकों द्वारा थाना पुरकाजी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्त अमित कुमार गौतम तथा उसके अन्य साथियों द्वारा SENEMI CONSULTING PRIVATE LIMITED COMPENY में निवेश के नाम पर धोखाधडी कर आमजन से करोडों रूपये की धोखाधडी की गयी है। थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किय गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना पुरकाजी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्तगण को धमात नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से 04 करोड से अधिक मूल्य के ब्यूटी प्रोडेक्टस, 01 कार, फर्नीचर आदि बरामद/जब्त किये गये हैं।
- अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगणो के नाम अमित कुमार गौतम पुत्र धीरज सिंह निवासी ग्राम खेडकी थाना पुरकाजी, मुजफ्फऱनगर वे डॉ0 शादाब पुत्र उस्मान निवासी मो0 झोझगान कस्बा व थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर वे सरफराज पुत्र यामीन निवासी मो0 झोझगान कस्बा व थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर हैं।पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से 01 नेक्सॉन कार,फर्नीचर, आफिस का सामान, ब्यूटी प्रोडेक्टस (अनुमानित कीमत करीब 04 करोड 13 लाख रूपये)बताई जा रही है।
Sanjay Kumar : एसएसपी संजय कुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में पुरकाजी पुलिस ने बेहतरीन कारनामे को दिया अंजाम ?
पकड़े गये अभियुक्तों का अपराध करने का तरीका-
- गिरफ्तार अभियुक्त अमित कुमार गौतम उपरोक्त द्वारा अपनी पत्नी वंदना के साथ मिलकर SENEMI CONSULTING PRIVATE LIMITED नाम से एक फर्म खोली गयी थी। इस फर्म में आंमजन से 16 महीनों में पैसों को ढाई गुना करने का लालच देकर उनसे निवेश कराया गया तथा उन्हे एक एग्रीमेन्ट साइन कर दिया गया जिससे लोगों को विश्वास हो जाये। साथ ही निवेशकों को बताया गया कि और अधिक लोगों को इसमें जोडने पर आपको अतिरिक्त लाभ मिलेगा। अभियुक्त अमित द्वारा शादाब, सरफराज व अन्य साथियों के माध्यम से भी आमजन से इस फर्म में 120 करोड से अधिक रूपयों का निवेश कराया गया तथा निवेशकों के पैसे हडप लिये गये। अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न स्थानों पर संपत्ति खरीदी गयी तथा सेनेमी कंपनी नाम से एक मार्ट बनाया जिसमें सेनेमी ब्रांड के नाम से ब्यूटी प्रोडेक्टस व अन्य घरेलू सामान बनवाकर बेचने की योजना बनाई गयी तथा कई स्थानों पर मार्ट खोले गये। अभियुक्तगण द्वारा ज्वालापुर हरिद्वार में एक मकान किराये पर लेकर एक वेयर हाउस बनाया गया।
- अभियुक्तगण द्वारा निवेशकों का विश्वास बनाये रखने के लिये उन्हे कुछ धनराशि वापस की गयी परन्तु जब देनदारी अधिक हो गयी तो ये सभी ऑफिस, मार्ट व वेयर हाउस बन्द कर फरार हो गये।थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से ज्वालापुर हरिद्वार स्थित वेयर हाऊस तथा अभियुक्त सरफराज के घर से सेनेमी ब्रांड के ब्यूटी प्रोडेक्टस एवं आफिस का सामान/फर्नीचर, 01 नेक्सॉन को जब्त/बरामद कर सील किया गया है।इस सराहनीय गुड वर्क को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुरकाजी थानाध्यक्ष जयवीर सिंह,व0उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह,उ0नि0 नवीन कुमार,उ0नि0 जितेन्द्र सिंह,है0का0 अरूण कुमार,का0राहुल कुमार,का0 राहुल गिरी, का0 सचिन कुन्तल शामिल रहें।गिरफ्तार अभियुक्तों को पुरकाजी पुलिस ने जेल भेज दिया हैं।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता