जिला ब्यूरो चीफ एहतेशाम खान जौनपुर
Sarvan mas ko sakushal:संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत चेकिंग अभियान

- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी यातायात जौनपुर के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले डायवर्जन पॉइंट व भीड़भाड़ वाले स्थान पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे श्रावण मास में कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।
Sarvan mas ko sakushal:संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत चेकिंग अभियान

- इसी के साथ ही रांग साइड में चलने वाले लोगों व नशे की हालत में वाहन चलाने वालों का चेकिंग किया गया, जिसमें दो वाहन चालकों को नसे की हालत में वाहन चलाते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध कृत कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज किया गया, व रांग साइड में चलते हुए पाए जाने पर चालान की कार्यवाही की गई ।
- साथ है जनपद के वासियों को सूचित करना है कि सड़क पर रांग साइड में ना चले व नशे की हालत में वाहन न चलाएं अन्यथा चेकिंग के दौरान पाये जाने पर उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home