Second Teej Festival of Brotherhood Unity Forum: विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाएं हुई सम्मानित
- रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच का तीज महोत्सव आहूजा धर्मशाला में धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें नृत्य, डांस, मेहंदी रैंप आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रतियोगिताओं में सम्मिलित सभी महिलाओं को संगठन के पदाधिकारी ने सम्मानित किया।
Second Teej Festival of Brotherhood Unity Forum: विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाएं हुई सम्मानित
भाईचारा एकता मंत्र के तीज महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिता में जज की भूमिका में पूर्व पालिका अध्यक्ष व कांग्रेस वरिष्ठ नेता मीना शर्मा, भाजपा की श्वेता मिश्रा ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं का चयन किया। कार्यक्रम में तीज क्वीन का पुरस्कार पायल कोली व रेट्रो क्वीन का पुरस्कार काजल गंगवार को दिया गया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा
Second Teem Festival of Brotherhood Unity Forum: भाईचारा एकता मंच का द्वितीय तीज महोत्सव संपन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाएं हुई सम्मानित
आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे सुंदर प्रस्तुति दी। वहीं भाईचारा एकता मंच द्वारा संचालित ट्रांजिट कैंप के सिलाई सेंटर व प्रीत विहार के शिक्षा केंद्र के बच्चों ने भी सुंदर प्रस्तुति दी भाईचारा एकता मंत्र के पंतनगर मिलाई सेंटर से भी आए हुए बच्चों ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा
लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार, कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव, कपिल सिन्हा, उमेश भारती, वरिष्ठ पत्रकार सौरभ गंगवार, नरेंद्र राठौड़, अवतार सिंह विष्ट सहित संगठन के सैकड़ो पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे