Self-respect Mahapanchayat : 28 सितम्बर को होगी सिम्भावली में किसान मज़दूर स्वाभिमान महापंचायत

शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह जी के
- जन्म दिवस पर दिनांक 28 सितम्बर 2025 को किसान डिग्री कालिज सिंभावली (हापुड़ ) में सुबह 10 बजे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की किसान मज़दूर स्वाभिमान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है यह जानकारी राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश महासचिव चौधरी वीरपाल सिंह व संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता एडवोकेट मुकुल कुमार त्यागी ने संयुक्त रूप से बताया जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वी एम सिंह जी के साथ श्री संजय नाथ सिंह ( लाल बहादुर शास्त्री जी के नाती )श्री सुल्तान सिंह पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश, श्री राजू शेट्टी पूर्व सांसद, डॉ बी आर पाटिल संयुक्त राष्ट्र महासभा में कृषि मामलों के सलाहकार जो कि कई अन्य देशों में भी सलाहकार रह चुके हैं,
डॉ ऋचा सूद (बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड विजेता तथा एथलीट में वर्ल्ड गोल्ड मेडल विजेता ),
- श्री सुनील सरदार किसान नेता ( शरद जोशी जी के साथी ), श्री नरेश सिरोही जी (निवृत्तमान उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा) कप्तान विनोद खाप चौधरी बागपत, श्री विवेक चौहान खाप चौधरी, श्री बृजपाल सिंह खाप चौधरी व श्री सुरेंद्र सिंह तोमर जी खाप चौधरी तोमर खाप आदि नेता पधार रहे हैं महापंचायत में लगभग 20,000 से 25,000 किसान आ रहे हैं इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध यू ट्यूब व टी वी कलाकार ज्ञानेंद्र सरधाना एंड पार्टी का (रागिनी)संगीत कार्यक्रम भी होगा।

प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष तरूण चौधरी
- जिला सचिव रोहित सिवाल ब्लाक सचिव मोहित चौधरी राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी उपस्थित रहे हापुड़ के सिंभावली में 28 सितंबर को किसान डिग्री कॉलेज में किसान मजदूर स्वाभिमान महापंचायत होगी। शहीद भगत सिंह की जयंती पर आयोजित इस महापंचायत में किसानों और मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा होगी।
- आज ग्राम पंचायत आक्खापुर में तरुण चौधरी और उनके साथियों ने बैठक की। उन्होंने किसानों से अधिक संख्या में महापंचायत में पहुंचने का आग्रह किया। तरुण चौधरी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा पूरा नहीं हुआ है। फसलें बर्बाद होने पर भी सरकार से कोई आर्थिक मदद नहीं मिल रही है।
महापंचायत में गन्ने का भाव 500 रुपए प्रति कुंतल करने की मांग रखी जाएगी।
- समय पर भुगतान न होने पर 15% ब्याज की मांग की जाएगी। एमएसपी की गारंटी और छुट्टा जानवरों की समस्या का समाधान भी प्रमुख मुद्दे होंगे। छुट्टा जानवर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। महापंचायत में देशभक्ति रागनी कार्यक्रम भी होगा, जिसमें ज्ञानेंद्र सरदाना पहलादपुर और उनकी टीम मौजूद रहेगी।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता