Serious allegations : बॉक्सर स्वीटी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप ?

अगर मुझे कुछ हुआ तो दीपक हुड्डा और हिसार SP होंगे जिम्मेदार’, बॉक्सर स्वीटी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप..
- हरियाणा के हिसार में रहने वाली पूर्व विश्व चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति पूर्व कबड्डी कप्तान दीपक हुड्डा पर कई गंभीर आरोप लगाए है। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था, कि स्वीटी बूरा ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और मीडिया से इस विवाद को लेकर बात की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीटी बूरा ने पति पर शादी से पहले मर्सिडीज मांगने, खाने-पानी के समय मारपीट का आरोप लगाया है। स्वीटी ने कार में मारपीट करने और गला दबाने की बात का भी खुलासा किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीटी ने डिप्रेशन में होने की बात कही और कहा कि अगर मुझ पर अटैक हुआ या एक्सीडेंट हुआ तो इसके जिम्मेदार दीपक हुड्डा और हिसार के एसपी होंगे।
- हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्स स्वीटी बुरा और पति दीपक हुड्डा में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वीटी बुरा ने थाने के अंदर भाजपा नेता पति दीपक हुड्डा को पीटा और इसकी वीडियो भी सामने आई. अब स्वीटी बूरा ने सोशश मीडिया पर लाइव आकर बड़ा दावा किया है.
- स्वीटी बूरा ने कहा कि उनके पति दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है. उन्होंने बताया कि दीपक ने उन्हें वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था, लेकिन वीडियो का शुरू और आखिरी हिस्सा गायब था. इस हिस्से में दीपक उन्हें गालियां दे रहा था और बाद में उन्हें पैनिक अटैक आया था. स्वीटी ने आरोप लगाया कि हिसार एसपी दीपक के साथ मिला हुआ है और दोनों को फांसी की सजा होनी चाहिए.
- स्वीटी ने कहा कि हिसार एसपी ने थाने का वीडियो तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. उन्होंने बताया कि उनके पापा और मामा का नाम भी दीपक ने FIR में लिखवाया है, जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि उनके पापा और मामा दीपक के पास तक नहीं गए थे. स्वीटी ने कहा कि दीपक ने झूठा मेडिकल करवाया और उनके मामा और पिता का नाम FIR में लिखवाया.
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home