Shiv Temple : सड़क के गड्ढों से श्रद्धालुओं को गुड़छप्पर शिव मंदिर में परेशानी

-
सड़क में गड्ढों की भरमार ,गुड़छप्पर शिव मंदिर में जाने के लिए श्रद्धालुओं को बन रही हैं परेशानी लोकनिर्माण विभाग से मंदिर व्यवस्थापकों ने गड्ढे भरने की मांग की
- गंगोह-गुड़छप्पर:- मार्ग पर सड़क पर गड्ढों की भरमार है। वही पर गंदगी हैं।जिससे हजारों श्रद्धालुओं को 23 जुलाई को गड्ढों से होकर जलाभिषेक के लिए जाना पड़ेगा।गड्ढों में बरसात का पानी ओर परेशानी का सबब बन सकताहैं। गंगोह से गुड़छप्पर में प्राचीन शिव मंदिर है।जिसमें गंगोह व आसपास क्षेत्र के श्रद्धालु हर सोमवार को जाते है। मगर सावन मास में शिवरात्रि पर जलाभिषेक करने के लिए कई हजार श्रद्धालु जाते हैं। यहां पर सड़क में गड्ढों की भरमार है।वही पर बरसात होने से उनमें पानी भर जाने से जलाभिषेक करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सबब बन रहा है।
- मंदिर व्यवस्था:- पंकज सैनी, राजवीर सिंह, सोनू सैनी आदि ने बताया कि सावन के महीने में हर सोमवार को जल चढ़ाने के लिए हजारों श्रद्धालु आते है।वही शिवरात्रि पर जल चढ़ाने के लिए छह से सात हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।उन्होंने सड़क के गड्ढे भरने की मांग की है।वही प्रतिदिन इस मार्ग पर सुबह सवेरे मॉर्निंग वॉक पर भी काफी लोग जाते है। लोक निर्माण विभाग के जेई मिनाक्ष सिंह ने बताया कि सड़क के गड्ढों का निरीक्षण कर उन्हें भरवाने का प्रयास किया जाएगा
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)