Shocked by death: आगरा में 5000 लीटर मिलावटी दूध जब्त, दो बच्चों की मौत से हड़कंप ?

Shocked by death: आगरा में 5000 लीटर मिलावटी दूध जब्त, दो बच्चों की मौत से हड़कंप

Shocked by death: आगरा में 5000 लीटर मिलावटी दूध जब्त, दो बच्चों की मौत से हड़कंप
Shocked by death: आगरा में 5000 लीटर मिलावटी दूध जब्त, दो बच्चों की मौत से हड़कंप

 

  • आगरा:-  में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टैंकर से 5 हजार लीटर मिलावटी दूध जब्त किया। टैंकर में भरा नकली दूध सड़क पर बहा दिया गया। पूछताछ में चालक ने मिलावटी दूध सप्लाई की जानकारी दी, जिसके आधार पर अब संबंधित डेयरी मालिक पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है। मामले की जांच जारी है.
  • उत्तर प्रदेश के आगरा में मिलावटी दूध से दो मासूम बच्चों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. शुक्रवार को हुई इस दर्दनाक घटना के बाद शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने बड़ा कदम उठाया. मध्य प्रदेश से आगरा लाया जा रहा 5000 लीटर मिलावटी दूध का टैंकर आगरा-बाह मार्ग पर पकड़ा गया. इसे तुरंत सड़क पर बहाकर नष्ट कर दिया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

टैंकर में था 5000 लीटर मिलावटी दूध

  • खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि टैंकर में बिना थर्मोस्टेट के दूध भरा हुआ थाजो प्रथम दृष्टया
    नकली  मिलावटी पाया गयाटैंकर यूपी 80 जीटी 8088 नंबर का था और इसे मध्य प्रदेश के कैलारस मुरैना स्थित त्यागी डेयरी
    से रवाना किया गया थाटैंकर चालक रविंद्र रावत ने बताया कि वह दूध को आगरा में बेचने के लिए ला रहा थादूध की मात्रा 5000 लीटर थी जिसकी कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये आंकी गई है. एफएसडीए की टीम ने दूध के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद संबंधित डेयरी संचालक सुखेंद्र त्यागी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. यह दूध आगरा के बाह क्षेत्र में खपाया जाना था.

मिलावटी दूध पीने से हुई दो बच्चों की मौत

  • इस कार्रवाई की वजह बना कागारौल का वह मामला, जहां गुरुवार रात को दूध पीने के बाद दो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी. मृतक बच्चों में 11 महीने का अवान और दो साल की माहिरा शामिल थीं. इन बच्चों को जगनेर स्थित बच्चू की डेयरी से लाया गया दूध पिलाया गया था. इस डेयरी पर भी छापा मारकर नमूने एकत्र किए गए हैं. मिलावटखोरों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. खाद्य विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर आगे भी इस तरह की मिलावट सामने आई तो सख्त कदम उठाए जाएंगे. इस घटना ने लोगों को दूध जैसी जरूरी चीज में भी मिलावट के खतरों को लेकर सतर्क कर दिया है.

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

News Editor- (Jyoti Parjapati)

Check Also

Accused arrested : थाना कुतुबशेर, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे का वांछित आरोपी किया गिरफ्तार ?

Accused arrested : थाना कुतुबशेर, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे का वांछित आरोपी किया गिरफ्तार ?

Accused arrested : थाना कुतुबशेर, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे का वांछित आरोपी किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *