Smuggler arrested : लखनऊ: 1,50,00,000/- रुपए की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्ता

अर्टिगा कार में रखे साढ़े पांच सौ ग्राम हेरोइन, कार, चार मोबाइल फोन व 8900 रूपए की नकदी बरामद…
गोरखपुर की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने विभूतिखंड पुलिस के साथ लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र स्थित शहीद पथ के पास रविवार को तीन तस्करों को गिरफ्तार किए गए।
अभियुक्तों की अर्टिगा कार से साढ़े पांच सौ ग्राम हेरोइन, चार मोबाइल फोन व 8900 रूपए की नकदी बरामद हुई है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के निरीक्षक रमेश राम की टीम और विभूतिखंड पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर शहीद पथ से कुछ दूरी पर अर्टिगा कार में रखे मादक पदार्थ (हेरोइन) के साथ तीन तस्कर बाराबंकी जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र स्थित उस्मा टिकरा गांव निवासी अनस पुत्र इरशाद, नासिर अली पुत्र आबिद और लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र स्थित तिकनिया मऊ गांव निवासी मोहम्मद अर्सलान को पकड़ने में सफलता हासिल की।
वहीं मादक पदार्थ की तस्करी करने में गांव टिकरा फिलहाल काफी दिनों से चर्चा में है।
पिछले कुछ दशकों से लेकर आज तक बड़े-बड़े तस्करों को पकड़ कर पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा, लेकिन यह गोरखधंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। तीन तस्करों की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर टिकरा सुर्खियों में आया है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के निरीक्षक रमेश राम के मुताबिक अभियुक्तों के कब्जे से साढ़े पांच सौ ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ पचास लाख रुपए बताई जा रही है। अभियुक्तों के खिलाफ थाना विभूतिखंड में मुकदमा दर्ज किया गया है…
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और विभूतिखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को बड़ा खुलासा हुआ है। शहीद पथ के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने अर्टिगा कार सवार तीन तस्करों को धर दबोचा। इनके कब्जे से करीब साढ़े पांच सौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ पचास लाख रुपये आंकी जा रही है। इसके अलावा कार, चार मोबाइल फोन और 8900 रुपये नकद भी बरामद किए गए।
अर्टिगा कार से जा रहे थे तस्कर
गोरखपुर ANTF के अपर पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। निरीक्षक रमेश राम की टीम ने विभूतिखंड पुलिस के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर शहीद पथ के समीप घेराबंदी की।
सूचना थी कि खाली रोड से होकर एक कार में भारी मात्रा में मादक पदार्थ सप्लाई के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थान पर पहुंचकर संदिग्ध अर्टिगा कार को रोक लिया और तलाशी के दौरान कार के अंदर से उच्च गुणवत्ता की हेरोइन बरामद हुई।

लंबे समय से नेटवर्क से जुड़े थे तस्कर
गिरफ्तार तस्करों की पहचान बाराबंकी जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के उस्मा टिकरा गांव निवासी अनस पुत्र इरशाद, उसी गांव के नासिर अली पुत्र आबिद, और लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र स्थित तिकनिया मऊ गांव निवासी मोहम्मद अर्सलान के रूप में हुई है। तीनों लंबे समय से मादक पदार्थों की सप्लाई से जुड़े नेटवर्क में सक्रिय बताए जा रहे हैं। ANTF की पूछताछ में प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि ये लोग बाराबंकी और आसपास के जिलों से हेरोइन लाकर लखनऊ सहित अन्य शहरी क्षेत्रों में सप्लाई करते थे।
फोन से मिले हैं संदिग्ध नंबर
ANTF के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के फोन से कई संदिग्ध नंबर और लेन-देन से जुड़े चैट भी मिले हैं, जिन्हें तकनीकी जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह बड़े नेटवर्क का हिस्सा है और इनके जरिए कई और सप्लायर सामने आ सकते हैं। पुलिस ने बरामद हेरोइन की गुणवत्ता और मात्रा की पुष्टि के लिए नमूने प्रयोगशाला भेज दिए हैं।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता