Solution worked out : पेंशनर्स समाधान दिवस का आयोजन हापुड़ में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का हुआ समाधान

25 जुलाई 2025 को हापुड़:- कलेक्ट्रेट सभागार में “पेंशनर्स समाधान दिवस” का आयोजन जिलाधिकारी श्री अभिषेक पांडे (आईएएस) की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर ज्ञानञ्जय सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर जिले के सैकड़ों पेंशनर्स, उनके संगठनों के प्रतिनिधि और सभी विभागों के आहरण-वितरण अधिकारी शामिल हुए। इस आयोजन का उद्देश्य पेंशनर्स को उनके लंबित मुद्दों और शिकायतों के निस्तारण हेतु एक मंच प्रदान करना था, जिससे वे अपनी समस्याएं सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रख सकें।
पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने पेंशनर्स को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा से संबंधित सभी समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान किया जाएगा। बैठक का संचालन वरिष्ठ कोषाधिकारी पारूल सिंह ने किया। उन्होंने पिछले पेंशनर्स दिवस (17 दिसंबर 2024) को प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन के संबंध में विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी साझा की।
पेंशनर्स संगठनों ने उठाए विभिन्न मुद्दे, जिलाधिकारी ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष श्री सुंदर कुमार आर्य ने संस्था के अन्य पदाधिकारियों – श्री कटार सिंह गुर्जर, महेंद्र कुमार, कृरेंद्र पाल शर्मा, धर्मेंद्र जाखड़ – के साथ जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों को सामने रखा। इनमें “सवेरा योजना” में वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण, पं. दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस योजना में शामिल अस्पतालों में पेंशनर्स की चिकित्सा में हो रही लापरवाही, तथा चिकित्सकों और अधिकारियों के नाम, पदनाम एवं मोबाइल नंबर दर्शाने वाली फ्लैक्सी लगाने की मांग शामिल रही।
इसके अतिरिक्त, 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनर्स को काल्पनिक वेतन वृद्धि का लाभ देने, सेवानिवृत्त कार्मिकों को उसी दिन समस्त देयों का भुगतान एवं सम्मानजनक विदाई समारोह के आयोजन, और नगर पंचायत बाबूगढ़ के पेंशनर्स के ₹94.74 लाख के अवशेष भुगतान से संबंधित ज्ञापन भी सौंपे गए। इन मुद्दों पर जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को एक माह में अद्यतन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए तथा बाबूगढ़ नगर पंचायत के पेंशनर्स के लिए अर्द्धशासकीय पत्र भेजे जाने की बात कही।
पुलिस पेंशनर्स एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से कार्यक्रम रहा गरिमामय
बैठक में पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्था के महासचिव श्री नरेंद्र कुमार शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए और पेंशनर्स की ओर से प्रशासन का आभार व्यक्त किया। साथ ही, जिले के कई प्रमुख वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंशनर्स – प्रताप सिंह, डॉ. दिनेश चंद शर्मा, रामपाल सिंह, सुरेश चंद शर्मा, नंदकिशोर सैनी, कमल किशोर अग्रवाल, अरविंद कुमार शर्मा, कुशल पाल सिंह, मरियम जेम्स, नरेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, शिवराज सिंह, वेद प्रकाश, गंगाराम, खेमचंद, जगनंदन वर्मा, अनिल कुमार गोयल, दुष्यंत कुमार शर्मा और मेजर मुखराम तोमर (प्रधानाचार्य) – की उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक व्यापक सहभागिता का रूप दिया।
इस “पेंशनर्स समाधान दिवस” ने न केवल वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त किया, बल्कि प्रशासन और नागरिकों के बीच समन्वय को भी सुदृढ़ किया। कार्यक्रम की सफलता से यह संदेश स्पष्ट हो गया कि प्रशासन वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनर्स के हितों को लेकर सजग, संकल्पित और सक्रिय है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)