Special plan : ब्राह्मण-क्षत्रिय के बाद अब बसपा का मुस्लिम कार्ड, हर मंडल में बनी भाईचारा कमिटी, सर्वसमाज के लिए भी खास प्लान

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने यूपी में मिशन 2027 के लिए मुस्लिम वोट बैंक को अपने पाले में खींचने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत हर मंडल में मुस्लिम भाईचारा कमिटियों का गठन किया जा चुका है। लखनऊ में माल एवेन्यू स्थित मुख्यालय पर बसपा प्रमुख मायावती इन सभी कमिटियों के पदाधिकारियों के साथ 29 अक्टूबर को अहम बैठक करने जा रही है। बसपा सूत्र की मानें तो इस बैठक में हर मंडल के बड़े मुस्लिम नेता और पदाधिकारियों के अलावा दलित और ओबीसी समाज के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है।
बसपा के संस्थापक संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में मायावती ने नई सोशल इंजिनियरिंग के तहत ब्रह्माण और क्षत्रिय वोटरों को पार्टी से जोड़ने का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने ब्राहाणों को बसपा से जोड़ने के लिए महासचिव सतीश चंद्र मित्र और क्षत्रिय समर्थकों को जोड़ने के लिए विधायक उमाशंकर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी थी।