Spit and piss : कांवड़ मार्ग पर जूस में थूक और पेशाब मिलाकर बेचने का आरोप, हिरासत में 2 युवक

- गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र अंतर्गत सिहानी चुंगी चौकी के पास एनएच-58 पर स्थित
- दिल्ली जूस कॉर्नर’ पर शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने जूस में थूक मिलाकर परोसने का आरोप लगाया
- जहां श्रावण मास में लाखों श्रद्धालु गुजरते हैं। जिससे मामला बेहद संवेदनशील बन गया है. फिलहाल दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है,
- गाजियाबाद:- के थाना नंदग्राम क्षेत्र में सिहानी चुंगी चौकी के पास NH-58 पर स्थित ‘दिल्ली जूस कॉर्नर’ पर शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब कुछ स्थानीय लोगों ने जूस में थूक मिलाकर परोसने का गंभीर आरोप लगाया. यह दुकान कांवड़ यात्रा मार्ग पर है, जहां सावन के महीने में लाखों श्रद्धालु गुजरते हैं. इस वजह से यह मामला और संवेदनशील हो गया. पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
हिंदू संगठनों का आरोप: जानबूझकर रखा ‘दिल्ली जूस कॉर्नर’ नाम
- स्थानीय लोगों ने दावा किया कि जूस में थूक और पेशाब जैसी आपत्तिजनक चीजें मिलाई जा रही थीं. जांच के दौरान दुकान में एक संदिग्ध पीले रंग की बोतल मिलने की बात भी कही गई. इस खबर के फैलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और दुकान के नाम और उसके संचालन पर सवाल उठाए. उनका आरोप है कि ‘दिल्ली जूस कॉर्नर’ नाम जानबूझकर भ्रम फैलाने और हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाने के लिए रखा गया है और इसका संचालन मुस्लिम समुदाय के लोग कर रहे हैं.
अब जांच रिपोर्ट का है इंतजार
- सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला. दुकान पर काम कर रहे दो मुस्लिम युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. खाद्य सुरक्षा अधिकारी भावना अगरिया के नेतृत्व में टीम ने दुकान से जूस और अन्य संदिग्ध सामग्री के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. भावना अगरिया ने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)