Spit roti : जागरण में थूक लगाकर रोटी बना रहा था शावेज ?

- जागरण में थूक लगाकर रोटी बना रहा था शावेज, आलीशान ने लिया था कैटरिंग का ठेका – Video वायरल, गाजियाबाद का मामला
गाजियाबाद में माता के जागरण के दौरान कैटरिंग का ठेका एक मुस्लिम को देना भारी पड़ गया, क्योंकि वहाँ शावेज नाम का जो कारीगर आया, वो रोटियों पर अपना ही थूक लगा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार (25 मार्च 2025) को मनीष नाम के व्यक्ति ने टीला मोड़ थाना इलाके में जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया था, उसने यहाँ कैटरिंग का ठेका आलीशान नाम के व्यक्ति को दिया था। यहाँ जागरण के बाद श्रद्धालुओं के भोजन की भी व्यवस्था थी, जिसमें आलीशान ने शावेज नाम के आदमी को तंदूर पर रोटियाँ सेंकने के लिए भेजा था। जागरण कार्यक्रम के दौरान लोनी का रहने वाला शावेज रोटियाँ सेंक रहा था, तभी लोगों की नजर उस पर पड़ी, क्योंकि वो रोटियाँ सेंकते समय अपना थूक रोटियों पर लगा रहा था। लोगों ने शावेज की इस घटिया हरकत का वीडियो बना लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शावेज को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर दिया।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home