Started taking down the boards : सरकारी कर्मचारी ने खबर चलते ही अपनी ट्रैवल एजेंसी के बोर्ड उतारने शुरू किए ?

सरकारी कर्मचारी ने खबर चलते ही अपनी ट्रैवल एजेंसी के बोर्ड उतारने शुरू किए
- मुजफ्फरनगर(बुढ़ाना)। बुढ़ाना में शिक्षा विभाग के 4th क्लास के कर्मचारी पंकज द्वारा राजनीतिक रसूख दिखा कर कईं सालों से अपनी अस्थाई पोस्टिंग कस्बे के बीआरसी कार्यालय पर कराई हुई है और बीआरसी पर भी अटेंडेंस लगाकर पूरी ड्यूटी ना करते हुए पूरे दिन कस्बे के मुख्य तिराहे पर ट्रैवल एजेंसी चलाई जा रही है। इसके अलावा सूत्रों के अनुसार उसके द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी की गाड़ी में भी जीपीएस लगवाया हुआ था, जिससे एबीएसए की लोकेशन की जानकारी वो बाकी शिक्षकों को देता रहता था।
ये खबर चलते ही उसके द्वारा कल उक्त गाड़ी से जीपीएस हटवा देने की सूचना मिली थी। आज सुबह पंकज ने अपनी ट्रैवल एजेंसी के बड़े बड़े बोर्ड भी उतरवा कर अपने गोदाम में रखने शुरू कर दिए हैं।
उक्त सरकारी कर्मचारी द्वारा अपने सोशल मीडिया पर नेताओं के साथ पोस्ट डालकर शिक्षा विभाग पर रोब जमाया जाता है और कहा जाता है कि मैं अपनी नियुक्ति वाली जगह ना जाकर कस्बे में अपना बिजनेस करूंगा।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home