Stay away from school : प्रभारी प्रधानाध्यापक अर्नेल पटेल अक्सर स्कूल से गायब रहते ?

नेवढ़िया /जौनपुर
- जनपद जौनपुर रामनगर ब्लॉक के ग्राम सभा नेवढ़िया अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पिपरिया स्कूल के बच्चों के साथ हो रहा खिलवाड़ वहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक अर्नेल पटेल अक्सर स्कूल से गायब रहते हैं हाजिरी बनाकर जब इसकी शिकायत दिनांक 29 3 2025 को खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर सुभाष गुप्ता को दी गई तो मौके पर उन्होंने फिर फोन किया तो प्रभारी प्रधानाध्यापक की स्कूल से गायब मिले स्कूल की हाजिरी बुक और सेल्फी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मनाया गया शिक्षामित्र दिनेश पाल द्वारा तो वहां प्रधानाध्यापक गायब रहे हैं उसके तत्पश्चात जब वहां के लोगों से हम उसे विद्यालय की स्थिति के बारे में जानने लगे ग्रामीणों से तो पता चला कि 2 साल में कोई भी अभिभावक के साथ कोई बैठक नहीं हुई है स्कूल की ना ही कभी ग्राम शिक्षा समिति सदस्य की बैठक हुई है सारा काम केवल कागज पर चल रहा है 2 साल पहले स्कूल की स्थिति कुछ और थी और आज दिन पर दिन 5 अध्यापकों के होते हुए भी स्कूल की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है स्कूल आने वाले बच्चों की संख्या जब ग्रामीणों से पूछा गया तो पता चला कि 5 से 7 बच्चे प्रतिदिन आते हैं जब आज दिनांक 1अप्रैल 2025 को जब ग्राउंड रिपोर्टिंग करने पहुंचे खबर SNS न्यूज़ चैनल न्यूज़ फ्लेम दैनिक अखबार के संवाददाता आशीष सिंह मौके पर पहुंचे तो वहां मौके पर दो अध्यापक मिले 7:55 मिनट पर जैसे ही हम खबर कर रहे थे तभी वहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक अर्नेल पटेल मौके पर पहुंचे संवाददाता आशीष सिंह की कालर पकड़ कर बाहर करने लगे और धक्का मुक्की देने लगे और मार देने की धमकी भी देने लगे एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कहना है कि पत्रकार स्वतंत्र हैं और पत्रकारों को उनके अधिकार के स्वरूप उनको खबर करने से कोई रोक नहीं सकता दूसरी तरफ जो भ्रष्ट अध्यापक हैं वह अपने कल कारनामों को छुपाने के लिए मीडिया से मारपीट करने पर उतारू है देखिए क्या विभागीय अधिकारी को भी इसकी जानकारी दे दी गई है देखना या दिलचस्प होगा कि क्या येसे शिक्षकके खिलाफ कार्रवाई हो पाएगी
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home