Stock recovered : हापुड़ में वर्ष 2016 में नोटबंदी के दौरान बंद हुए हजार व पांच सौ रुपये के पुराने नोटों का जखीरा बरामद

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़
- जनपदीय स्वाट टीम व थाना हापुड़ नगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित पुरानी करेंसी सहित 06 अभियुक्तों नरेंद्र कुमार शफीक अहमद रामकुमार अनस विकास उर्फ विक्की हितेश उर्फ़ शालू को गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञान्न जय सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिनके कब्जे से 78,50,000/- रुपये (प्रतिबंधित करेंसी), अवैध असलहा व 06 मोबाइल फोन बरामद। गिरफ्तार अभियुक्तगण टैलीग्राम ऐप के माध्यम से आपस में एक-दूसरे से सम्पर्क में रहते थे और इसी ऐप के माध्यम से ही जनता के लोगों से सम्पर्क कर उन्हें पुरानी करेन्सी के बदले नई करेंसी देने का लालच देकर पुरानी करेंसी प्राप्त करते थे तथा प्राप्त पुरानी करेंसी को अपने कॉन्टेक्टर जो इसी एप के माध्यम से सम्पर्क में रहता था, को भेज देते हैं जिसके बदले में अभियुक्तों को अच्छा खासा कमीशन मिलता था प्रेस वार्ता में पुलिस क्षेत्र अधिकारी वरुण कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
- हापुड़ के कोतवाली पुलिस और जनपदीय स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित करेंसी का बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 78 लाख 50 हजार रुपए की पुरानी करेंसी, छह मोबाइल फोन, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
टेलीग्राम से चलाते थे नेटवर्क
- पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी टेलीग्राम ऐप के जरिए आपस में संपर्क साधते थे। वे लोगों को नई करेंसी या मोटे कमीशन का लालच देकर 500 और 1000 रुपए के प्रतिबंधित नोट इकट्ठा करते थे और फिर अपने नेटवर्क के जरिए आगे बेचकर मुनाफा कमाते थे। कई बार वे लोगों को धोखा देकर पैसा भी हड़प लेते थे।
Stock recovered : हापुड़ में वर्ष 2016 में नोटबंदी के दौरान बंद हुए हजार व पांच सौ रुपये के पुराने नोटों का जखीरा बरामद ?
छापेमारी और गिरफ्तारी
- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में चितौली रोड स्थित एक स्क्रैप फैक्ट्री के पास पुराने नोटों के अवैध कारोबार की सूचना पुलिस को मिली थी। इस पर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया तो वे भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर सभी छह आरोपियों को दबोच लिया गया।
आरोपियों की पहचान
- गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेंद्र कुमार, निवासी मोहल्ला नवी करीम, शफीक अहमद, निवासी पीरबाउद्दीन, विकास उर्फ विक्की, निवासी राजीव विहार, अनल, निवासी मोती कॉलोनी, रामअवतार, निवासी ग्राम गुरेर, थाना मैनाठे, मुरादाबाद, हितेश उर्फ शालू, निवासी पंजाबी कॉलोनी, बिजनौर के रूप हुई।
- पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 में 500 और 1000 रुपये के नोटों को केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बावजूद आरोपी इन नोटों का अवैध कारोबार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता