Strength : दादी ने एक्सेप्ट किया पोते का चैलेंज, 80 साल की उम्र में दिखाया 25 का दमखम ?

Strength : दादी ने एक्सेप्ट किया पोते का चैलेंज, 80 साल की उम्र में दिखाया 25 का दमखम

Strength : दादी ने एक्सेप्ट किया पोते का चैलेंज, 80 साल की उम्र में दिखाया 25 का दमखम ?
Strength : दादी ने एक्सेप्ट किया पोते का चैलेंज, 80 साल की उम्र में दिखाया 25 का दमखम ?
सोशल मीडिया पर अक्सर बुजुर्गों के प्रेरणादायक वीडियोज और फोटोज पोस्ट होते रहते हैं,
  • लेकिन हाल ही वायरल इस वीडियो को देख आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा. वीडियो में 80 साल की एक ‘दादी’ का दमखम देखने को मिल रहा है. कहते हैं ना अगर इच्छाशक्ति प्रबल हो तो इंसान बड़े से बड़ा और मुश्किल से मुश्किल काम भी आसानी से कर सकता है, फिर चाहे आपकी उम्र जो भी हो, वह आड़े नहीं आती. इसका अंदाजा हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को डेडलिफ्ट करते हुए देखा जा सकता है. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देख यूजर्स ‘दादी’ की हिम्मत की दाद दे रहे हैं.
इंटरनेट पर इन दिनों एक 80 साल की एक ‘दादी’ का दमखम देखने को मिल रहा है.
  • बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला को उसके पोते ने डेडलिफ्ट चैलेंज दिया था, जिसे ‘दादी’ ने स्वैग में पूरा करते हुए 80 साल की उम्र में भी अपना दम दिखा दिया. ‘दादी’ की फिटनेस देख पोते के भी पसीने छूट गए. वीडियो में सबसे पहले ‘दादी’ छत पर बारबेल उठा रही हैं. इस उम्र में इतना वजन उठाना हर किसी के बस की बात नहीं है, जबकि ‘दादी’ यह बिना किसी सपोर्ट के खुद से उठाती नजर आ रही हैं. वीडियो को देखकर लग रहा है मानों उन्हें इसे उठाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है.
Strength : दादी ने एक्सेप्ट किया पोते का चैलेंज, 80 साल की उम्र में दिखाया 25 का दमखम ?
Strength : दादी ने एक्सेप्ट किया पोते का चैलेंज, 80 साल की उम्र में दिखाया 25 का दमखम ?
अब यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है,
  • जिसकी नेटिजन्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ‘punjabi_industry’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के पोस्ट करते ही कुछ ही घंटों में हजारों लोगों द्वारा इस देखा जा चुका है. 7 सेकेंड के इस वीडियो को फिलहाल करीब साढ़े चार हजार व्यूज मिल चुके हैं और करीब 300 से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद भी कर चुके हैं. वीडियो देख यूजर्स भर-भर के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आपको यह वीडियो कहां मिला, वह मेरी दादी है.’ बहरहाल, यह वीडियो कहां का है और वीडियो में दिख रही महिला कौन है, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है.

Check Also

We will meet : जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज का दो दिवसीय भारत दौरा, गांधी नगर में पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

We will meet : जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज का दो दिवसीय भारत दौरा, गांधी नगर में पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात ?

We will meet : जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज का दो दिवसीय भारत दौरा, गांधी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *