Successful event : कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2,31,259 मामले हुए निस्तारित
- माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापु़ड़ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 13.09.2025 को डा० अजय कुमार द्वितीय, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घघाटन फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर, माँ सरस्वती की प्रतिमा का पुष्पार्चन तथा माल्यार्पण कर किया गया। उद्घघाटन कार्यक्रम में श्री गुरप्रीत सिंह बावा पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, हापुड़, श्री पीयूष पाण्डेय, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, हापुड़, श्री विपिन कुमार,अपर जिला जज-प्रथम, हापुड़, श्री यज्ञेश चन्द्र पाण्डेय अपर जिला जज-II/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, श्री सौरभ कुमार वर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़, श्री ज्ञानेन्द्र सिंह यादव ,अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश (पोक्सो अधिनियम),प्रथम हापुड़, श्री हनी गोयल अपर जिला जज(विशेष न्यायाधीश एस0सी/एस0टी), श्रीमति मिताली गोविंद राव अपर जिला जज त्वरित न्यायालय प्रथम, हापुड़, श्री विरेश चन्द्रा, अपर जिला जज त्वरित न्यायालय द्वितीय तथा समस्त न्यायालयों के पीठासीन न्यायिक अधिकारीगण, श्री लक्ष्मी नारायण उपाला, रीजनल मैनेजर, केनरा बैंक हापुड़, श्रीमति रचना सरोहा, रीजनल मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक, श्री राजीव गुप्ता मुख्य प्रबन्धक (एल0डी0एम) केनरा बैंक हापुड़, श्री शीशपाल सिंह, मैनेजर लीड बैंक, हापुड़ एवं, बार अध्यक्ष, संजय कंसल व सचिव, विरेन्द्र सैनी एवं विद्वान अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, बैंक के अधिकारीगण तथा वादकारीगण उपस्थित रहें।
माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
- हापुड़ द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जो मामले निस्तारित होते है उसमें दोनों पक्षकारों की जीत होती है एवं किसी का नुकसान नहीं होता है व राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन किये जाने हेतु जनपद हापुड़ के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बैंक अधिकारीगण एवं समस्त वादकारी व पत्रकार बन्धु का आभार व्यक्त किया गया। इस संबंध में मंच का संचालन अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, हापुड़ श्री यज्ञेश चन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया एवं समस्त अधिकारीगण का स्वागत श्री शीशपाल, मैनेजर लीड बैंक (केनरा बैंक) द्वारा किया गया। इसी क्रम में अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न न्यायालयों द्वारा 2,31,259/- वादों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में माननीय जिला जज महोदय डा० अजय कुमार द्वितीय द्वारा 04 वादों का निस्तारण किया गया।
श्री पीय़ूष पाण्डेय, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय,
- हापुड़ द्वारा 68 वादों का निस्तारण किया गया, जिनमें से 11 जोड़ों को सुखमय जीवन व्यतीत करने हेतु न्यायालय कक्ष से विदा किया गया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, हापुड़ श्री गुरप्रीत सिंह बावा द्वारा 45 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 1,00,65,000/- रूपये का सेटलमेंट किया गया। अपर जिला जज प्रथम, हापुड श्री विपिन कुमार द्वितीय द्वारा 400 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु0 6500/- रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर जिला जज विशेष (एससी/एसटी)अधिनियम, श्री हनी गोयल द्वारा 10 वादों का निस्तारण किया गया। अपर जिला जज विशेष पोक्सो अधिनियम, हापुड, श्री ज्ञानेन्द्र सिंह यादव द्वारा 08 वादों का निस्तारण किया गया एवं 29,000/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। श्री यज्ञेश चन्द्र पाण्डेय अपर जिला जज द्वितीय द्वारा 06 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें 1000/- रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर जिला जज त्वरित न्यायालय प्रथम, मिताली गोविंद राव द्वारा 09 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 1000/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। श्री वीरेश चन्द्रा, अपर जिला जज/एफ.टी.सी. द्वितीय द्वारा 03 वादों का निस्तारण किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सौरभ कुमार वर्मा द्वारा 4232 लघु आपराधिक वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 1,96,840/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया।

Successful event : कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन ?
श्रीमति साधना कुमारी गुप्ता, सिविल जज (सी0डि0) प्रथम,
- हापुड़ द्वारा 10 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु0 35,39,436.65/- रु0 की बाबत उत्तराधिकार प्रमाणपत्र जारी किया गया। श्री असगर अली, सिविल जज (सी0डि0), द्वितीय, श्री असगर अली प्रथम द्वारा 42 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु0 36,66,100/- रु0 की बाबत उत्तराधिकार प्रमाणपत्र जारी किया गया। अपर सिविल जज (सी०डि) प्रथम, श्री आदित्य जायसवाल द्वारा 106 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 10,00,000/-रुपये का सैटलमेंट किया गया एवं मु0 3520/- रु अर्थदण्ड वसूल किया गया। श्री सुनील शेखर, अपर सिविल जज (सी०डि०) द्वितीय द्वारा 09 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें 4000/-रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (सी0डि0), एफ.टी.सी, श्रीमति सौनाली रत्ना द्वारा 180 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 23,20,000/- रुपये का सेटलमेंट किया गया एवं 15,970/- रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (जू०डि०) प्रथम,श्रीमति बिंदिया भटनागर, द्वारा 11 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु0 2,89,907.56 रुपये का सैटलमेंट किया गया।
सिविल जज (जू0डि0) द्वितीय,
- हापुड श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा 05 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 6,80,000/- रूपये का सेटलमेंट किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, हापुड़ श्रीमति प्रतिभा भाग्यश्री द्वारा 194 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 24,63,750/- रूपये का सेटलमेंट किया गया एवं मु० 22,260/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (जू0डि0)/न्यायिक मजिस्ट्रेट, गढ़मुक्तेश्वर श्रीमति पारुल कुमारी द्वारा 180 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 16,80,000/- रूपये का सेटलमेंट किया एवं मु० 10,930/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर सिविल जज (जू0डि0)/न्यायिक मजिस्ट्रेट गढ़मुक्तेश्वर श्री धर्मेन्द्र कुमार भारती द्वारा 191 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 42,000/- रूपये का सेटलमेंट किया एवं जिसमें मु० 23,200/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय धौलाना श्री दीपक गौतम द्वारा 53 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 810/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (जू०डि०) त्वरित न्यायालय, द्वितीय सुश्री साधना सिंह द्वारा 150 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 4,87,700/- रु० का सेटलमेंट किया गया एवं 10,700/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि
- इस प्रकार जनपद हापुड़ के समस्त न्यायालयों द्वारा कुल 5916 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें कुल 2,65,59,625/- रुपये का सेटलमेंट किया गया एवं विभिन्न बैंकों द्वारा नियत वादों में से विभिन्न प्रकार के प्री-लिटिगेशन 315 वादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कर अकंन 6,69,28,000/- रूपये की धनराशि का सेटलमेंट किया गया जिसमें 1,77,36,000/- रुपये की धनराशि नगद प्राप्त हुई। जनपद के राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न प्रकार के 225028 मामलों का निस्तारण किया गया।
- इस प्रकार जनपद में कुल 2,31,259 (दो लाख इक्तीस हजार दो सौ उन्सठ) मामलों का निस्तारण कर अंकन 9,34,87,625/- रूपये (नौ करोड़ चौत्तीस लाख सत्तासी हजार छह सौ पच्चीस रु मात्र ) का सेटलमेंन्ट किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सौरभ कुमार वर्मा ने लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए समस्त न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक, पुलिस व बैंक अधिकारीगण एवं समस्त कर्मचारीगण का आभार व्यक्त किया।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता