Suffer under suspension : मेरठ ट्रैफिक पुलिस में तैनात दरोगा को जरासी गलती का खामियाजा निलंबित होकर भगतना पड़ा ?

मेरठ ट्रैफिक पुलिस में तैनात दरोगा को जरासी गलती का खामियाजा निलंबित होकर भगतना पड़ा
- मामला मेरठ के हापुड़ स्टैंड के पास स्थित भगत सिंह मार्केट का है जहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के दरोगा सुमित को कपड़े की दुकान पर पहुंच कर दुकान मालिक को बिना बताए कपड़े के चार थैले उठाकर लाना भारी पड़ गया।ट्रैफिक पुलिस में तैनात दरोगा जी सुमित कुमार भगत सिंह मार्केट में पहुंचे जहां उन्होंने कपड़े की दुकान पर काफी देर खड़े होने के बाद धीरे-धीरे व्यापारी के काउंटर से कपड़े के थैले नीचे गिरादिए।

- इसके बाद दरोगा जी उन्हें उठा कर ले गए वह भी बिना दुकान मालिक को बताएं।व्यापारियों ने दरोगा जी की करतूत को सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद उच्च अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज भेजी इसके बाद एकत्रित हुए व्यापारी दरोगा जी की करतूत को लेकर मेरठ एसएसपी से मिले इसके बाद एसएसपी मेरठ ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक पुलिस में तैनात दरोगा सुमित कुमार को निलंबित कर दिया साथ ही विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं मामूली सी गलती दरोगा जी को निलंबित होकर चुकानी पड़ी।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home