Syrup feeding : जिलाध्यक्ष बुद्धविलाश शुक्ला की अध्यक्षता में श्रद्धालुओं और राहगीरों को शरबत पिलाने का कार्य किया ?

- आज दिनांक 17/06/2025 को जनपद चित्रकूट में मानवाधिकार फोरम के जिलाध्यक्ष बुद्धविलाश शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बंदरों को फल केला वितरित किया गया और रामघाट रोड चौराहा पर श्रद्धालुओं और राहगीरों को शरबत पिलाने का कार्य किया गया जिसके मुख्य अतिथि मा राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव जी विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष आर के प्रजापति,प्रदेश अध्यक्ष रामपाल प्रजापति रहे ।मानवाधिकार फोरम द्वारा लगातार इस भीषण गर्मी में राहगीरों और जनता को कई दिनों से शहरों और कस्बों में शरबत पिलाने कार्य चल रहा है

- इसी क्रम आज चित्रकूट धाम रामघाट और सती अनुसुइया में भी बंदरों को केला खिलाया गया और श्रद्धालुओं को रामघाट चौराहा पर पंडाल लगाकर शरबत पिलाने का कार्य किया गया इस पुनीत कार्यक्रम में मानवाधिकार फोरम के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव , विनोद कुमार श्रीवास्तव , प्रदेश सचिव महिला मोर्चा सपना पाठक , मंडल अध्यक्ष प्रयागराज खुशबू सैनी फतेहपुर , रमा यादव मंडल अध्यक्ष चित्रकूट धाम, नगर अध्यक्ष राजू चौरसिया , राजेंद्र त्यागी जी , कु कृष्ण देवी , पुष्पा यादव , दलजीत सैनी, कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला महासचिव चित्रकूट विनय पांडे , सहयोगी गण वंश मिश्रा , मोहित पांडे , रमाकांत पांडे , तीरथ प्रसाद , आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home