Thana line bajar police dwara:चोरी की योजना बनाते हुए 04 अभियुक्तो किया गया गिरफ्तार

जिला ब्यूरो चीफ एहतेशाम खान जौनपुर

Thana line bajar police dwara:चोरी की योजना बनाते हुए 04 अभियुक्तो किया गया गिरफ्तार

Thana line bajar police dwara:चोरी की योजना बनाते हुए 04 अभियुक्तो किया गया गिरफ्तार
Thana line bajar police dwara:चोरी की योजना बनाते हुए 04 अभियुक्तो किया गया गिरफ्तार
  •   प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर मय हमराह उ0नि0 ईशचन्द यादव मय हमराह द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए 04 अभियुक्तगण 1- मंगल वर्मा पुत्र किशन लाल वर्मा निवासी सोनवट थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष, 2- संजय शर्मा पुत्र श्री सुभाष चन्द्र शर्मा निवासी रामपुर भोड़ी थाना मुँगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष 3- महेश बिन्द पुत्र स्व0 माताफेर बिन्द निवासी चक अफराद थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब –25 वर्ष 4- बिरेन्द्र कुमार साहू पुत्र स्व0 जवाहर लाल साहू निवासी चमरुपुर उर्फ नन्दवत थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब –47 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
  • *घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
  • दिनांक-03.07.2025 को देखभाल क्षेत्र,तलाश वांछित/वारण्टी व अपराधियों की गिरफ्तारी व रात्रि गस्त के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए मय चोरी के उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर उ0नि0 श्री ईशचन्द यादव द्वारा दाखिला तहरीर पर मु0अ0सं0- 269/25 धारा -313 बीएनएस थाना लाइन बाजार,जौनपुर बनाम 1- मंगल वर्मा पुत्र किशन लाल वर्मा निवासी सोनवट थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ 2- संजय शर्मा पुत्र श्री सुभाष चन्द्र शर्मा निवासी रामपुर भोड़ी थाना मुँगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर 3- महेश बिन्द पुत्र स्व0 माताफेर बिन्द निवासी चक अफराद थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज 4- बिरेन्द्र कुमार साहू पुत्र स्व0 जवाहर लाल साहू निवासी चमरुपुर उर्फ नन्दवत थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज के पंजीकृत हुआ है।

Thana line bajar police dwara:चोरी की योजना बनाते हुए 04 अभियुक्तो किया गया गिरफ्तार

Thana line bajar police dwara:चोरी की योजना बनाते हुए 04 अभियुक्तो किया गया गिरफ्तार
Thana line bajar police dwara:चोरी की योजना बनाते हुए 04 अभियुक्तो किया गया गिरफ्तार

 

  • *गिरफ्तारी का विवरणः-*
  • दिनांक- 03.07.2025 को देखभाल क्षेत्र,तलाश वांछित/वारण्टी व अपराधियों की गिरफ्तारी व रात्रि गस्त के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए मय चोरी के उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर उ0नि0 श्री ईशचन्द यादव मय हमराह द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए आपस में किसी घर में चोरी करने की बात कर रहे थे, जिसे पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर बदमाशो को पकड़ लिया गया।
  • *पूछताछ का विवरणः-*
  • 1.मंगल वर्मा के हाथ से एक अदद बड़ा पेंचकश प्राप्त हुआ 2. संजय शर्मा के पहने हुए लोवर के दाहिने जेब से छैनी 3.महेश बिन्द के हाफ लोवर के बायें कमर के पास से एक अदद कटर 4.विरेन्द्र कुमार साहू के हाथ में पीछे की ओर एक अदद हठौड़ी बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में कड़ाई से बारी-बारी व सामूहिक रुप से पूछताछ करने पर बताये कि साहब हम लोग दिन में रैकी करते है तथा रात में चोरी करते हैं, आज हम लोग लोग खाली घर में चोरी करने की योजना बना रहे थे, कि आप लोग द्वारा पकड़ लिया गया।उ0नि0 ईशचन्द यादव द्वारा दाखिला फर्द/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 269/25 धारा -313 बीएनएस पंजीकृत किया कर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।
  • *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
  • 1.मंगल वर्मा पुत्र किशन लाल वर्मा निवासी सोनवट थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़
  • 2.संजय शर्मा पुत्र श्री सुभाष चन्द्र शर्मा निवासी रामपुर भोड़ी थाना मुँगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
  • 3.महेश बिन्द पुत्र स्व0 माताफेर बिन्द निवासी चक अफराद थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज
  • 4.बिरेन्द्र कुमार साहू पुत्र स्व0 जवाहर लाल साहू निवासी चमरुपुर उर्फ नन्दवत थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज

 

  • *आपराधिक इतिहास-*
  •  *1.मंगल वर्मा पुत्र किशन लाल वर्मा निवासी सोनवट थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।*
  • 1.मु0अ0सं0- 46/25 धारा- 115(2)/3(5)/351(2)/352 बी0एन0एस0 थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़
  • 2. मु0अ0सं0- 269/25 धारा -313 बीएनएस थाना लाइन बाजार,जौनपुर
  • *2.संजय शर्मा पुत्र श्री सुभाष चन्द्र शर्मा निवासी रामपुर भोड़ी थाना मुँगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर*
  •  1.मु0अ0सं0- 794/17 धारा- 323/363/366/376/504/506 भा0द0वि0,3(2)V SC/ST Act व ¾ पाक्सो एक्टथाना मुंगराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर
  • 2.मु0अ0सं0- 269/25 धारा -313 बीएनएस थाना लाइन बाजार,जौनपुर
  • *3.महेश बिन्द पुत्र स्व0 माताफेर बिन्द निवासी चक अफराद थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज*
  • 1.मु0अ0सं0- 269/25 धारा -313 बीएनएस थाना लाइन बाजार,जौनपुर
  • *4.बिरेन्द्र कुमार साहू पुत्र स्व0 जवाहर लाल साहू निवासी चमरुपुर उर्फ नन्दवत थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज*
  • 1.मु0अ0सं0- 269/25 धारा -313 बीएनएस थाना लाइन बाजार,जौनपुर

 

  • *बरामदगी -*
  • 1 एक बड़ा पेंचकश, एक छैनी, एक कटर, एक हठौड़ी

 

  • *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-*
  •  1.प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर मय टीम
  • 2.उ0नि0 ईशचन्द यादव,चौकी प्रभारी चौकिया धाम ,थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर
  • 3. हे0कां0 दीपक सिंह भृगुवंशी ,थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर
  • 4.हे0कां0 दीपक कुमार सिंह,थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर
  • 5.कां0 सत्यप्रकाश राय,थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर
  • 6.कां0 दीपक मौर्या,थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर

 

  • हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

 

andekhikhabar57@gmail.com

http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews

https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823

https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/

https://andekhikhabar.com/

https://x.com/home

Check Also

First case filed : उत्तराखंड से कड़ा संदेश, मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद ऑपरेशन कालनेमि के तहत कांवड़ियों पर पहला मुक़दमा दर्ज़ ?

First case filed : उत्तराखंड से कड़ा संदेश, मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद ऑपरेशन कालनेमि के तहत कांवड़ियों पर पहला मुक़दमा दर्ज़ ?

First case filed : उत्तराखंड से कड़ा संदेश, मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद ऑपरेशन कालनेमि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *