The accused were arrested : थाना रामपुर पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की बाइक बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

- थाना रामपुर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी गयी मोटर साईकिल को बरामद करते हुए 02 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार। श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन मे प्रभारी निरीक्षक रामपुर मय हमराह के थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-119/2025 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गयी मोटर साईकिल व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अम्बेडकर नगर बाजार में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सुचना मिला की दो व्यक्ति एक चोरी की मोटर साईकिल लेकर दमोदरा से रसवदिया के तरफ से आ रहे कि मुखबीर के बताये स्थान कि तरफ चल दिये गेल गैस कम्पनी रसवदिया के पास आने वाले व्यक्ति का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति आते वाहन के रोशनी मे दिखाई दिये
- जिसे एक बारगी दबिश देकर अभियुक्तगण सुनील गौतम उर्फ निरहू पुत्र भरत लाल निवासी ग्राम रसवदिया थाना रामपुर जनपद जौनपुर व राजन कुमार पुत्र गिरजा शंकर गौतम निवासी ग्राम पल्टूपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर को मय चोरी गये मोटर साईकिल UP65-DM4615 HF डिलक्स व रंग काला के साथ दिनांक-21.07.2025 को पुलिस हिरासत मे लिया गया। अभियुक्त सुनील गौतम उर्फ निरहू उपरोक्त को गिरने से उसके पैर में चोट आ गयी । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी तथा पुछंताछ में मिलन सरोज पुत्र मेवालाल सरोज निवासी ग्राम गन्धौना थाना रामपुर जनपद जौनपुर तथा एकलव्य सिंह पुत्र कृपाशंकर उर्फ झल्लर सिंह निवासी ग्राम दमोदरा थाना रामपुर जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश मे आया। उपरोक्त की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1- सुनील गौतम उर्फ निरहू पुत्र भरत लाल निवासी ग्राम रसवदिया थाना रामपुर जनपद जौनपुर
2- राजन कुमार पुत्र गिरजा शंकर गौतम निवासी ग्राम पल्टूपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-119/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना रामपुर जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1.एक मोटर साईकिल UP65-DM 4615 HF डिलक्स वरंग काला
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक थाना रामपुर जौनपुर
2- उ0नि0 सुरेश कुमार सिंह, उ0नि0 राजपति पाल थाना रामपुर जौनपुर
3- हे0का0 महेन्द्र यादव , हे0का0 रामअशीष राम, का0 सुरेश यादव, का0 विश्वाश पाण्डेय व का0 सोनू यादव थाना रामपुर जौनपुर।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)