The angry daughter : दामाद के साथ भागी मां तो भड़की बेटी ?

दामाद के साथ भागी मां तो भड़की बेटी,कहा-घर में 10 रुपये तक नहीं छोड़े
अलीगढ़।उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला हैरतअंगेज मामला सामने आया है।यहां एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई।सास ने ये कदम तब उठाया जब 16 अप्रैल को उसकी बेटी की शादी होनी थी। जिस लड़के के साथ उसकी बेटी की शादी होनी थी,सास उसी को दिल दे बैठी।घर से जेवर-कैश आदि लेकर उसके साथ भाग गई।
इसके बाद से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है,जिस बेटी की शादी होनी थी उसकी तबीयत खराब हो गई,उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।महिला का पति जितेंद्र पुलिस थाने का चक्कर काट रहा है।
मां की हरकत बेटी बहुत हैरान और परेशान है,उसे यकीन नहीं हो रहा है कि कैसे उसकी मां ही उसकी खुशियों की दुश्मन बन गई।बेटी जहां अपनी शादी के सपने देख रही थी वहीं अब उसकी मां की हरकत ने उसके सारे अरमानों को चकनाचूर कर दिए है।
बेटी अपनी मां की हरकत पर बहुत गुस्सा है,उसका कहना है कि उसे अब अपनी मां से कोई मतलब नहीं है,बेटी सिर्फ इतना चाहती है कि मां जो पैसा-सोना-चांदी घर से लेकर गई है, वह वापस आ जाए,मां अब जीए चाहे मरे,उससे कोई मतलब नहीं है।मां घर से एक-एक पाई ले कर चली गई है,घर में 10 रुपये भी नहीं छोड़े,पूरा घर खाली कर दिया है, लगभग 5 लाख का जेवर और 3.50 लाख रुपये कैश लेकर फरार हुई है।
बताया जा रहा है कि सास ने हाल ही में अपने होने वाले दामाद को स्मार्टफोन दिलवाया था।दोनों अक्सर फोन पर बात करते रहते थे,इस बीच दोनों में प्यार का बीज पनप गया,दोनों भाग गए।
मामले में महिला के पति जितेंद्र का कहना है कि जब वह बेटी की शादी के लिए अपने घर आया तब पता चला कि पत्नी अपने होने वाले दामाद से 20-20 घंटे बात करती है,पहले नॉर्मल लगा,लेकिन अब शक हकीकत में बदल गया,जितेंद्र ने कहा कि अब वह सिर्फ ये चाहते हैं कि पुलिस उनकी पत्नी को खोजे और परिवार के सामने लेकर आए,कैश-जेवर भी वापस दिलाए।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home