The angry doctor : तमाशा बना रखे हैं विधायक के गुस्से पर भड़का डॉक्टर, बोले- आप जैसे बहुत देखे

यूपी के गाजीपुर के विधायक बेदीराम जब सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां कि खराब स्थिति को देखकर डॉक्टर पर भड़क उठे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विधायक कहते हैं कि जब सरकार दवाई और सभी संसाधन मौजूद करा रही है तो फिर मरीजों को बाहर से दवाएं क्यों लेनी पड़ रही हैं.
दरअसल, विधायक बेदीराम सीएचसी का निरीक्षण करने अचानक वहां पहुंच गए. अस्पताल की खराब व्यवस्था को देखकर वह डॉक्टर पर भड़क गए. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि विधायक सीएचसी के डॉक्टर को फटकार लगाते हुए कहते हैं कि जब सरकार वेतन और संसाधन दे रही हैं, तो मरीजों को मुफ्त इलाज क्यों नहीं मिल रहा है.