The city boils : हरदा लाठीचार्ज विवाद: जनहित में उठी आवाज़ पर पुलिस की सख्ती, शहर में उबाल ?

The city boils : हरदा लाठीचार्ज विवाद: जनहित में उठी आवाज़ पर पुलिस की सख्ती, शहर में उबाल

The city boils : हरदा लाठीचार्ज विवाद: जनहित में उठी आवाज़ पर पुलिस की सख्ती, शहर में उबाल
The city boils : हरदा लाठीचार्ज विवाद: जनहित में उठी आवाज़ पर पुलिस की सख्ती, शहर में उबाल

 

  • हरदा:- पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर शनिवार को लाठीचार्ज कर दिया।
  • सवाल उठता है, लाठी चार्ज क्यों किया गया ?
  • क्या करनी सेना के जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत ने कानून को हाथ में ले लिया था ?
  • अगर ले लिया था तो पुलिस उसका वीडियो जारी करें !
  • लेकिन पुलिस के हाथ में ऐसा कोई वीडियो नहीं है !
  • इसलिए अभी तक जारी नहीं किया गया!
  • बल्कि सुनील राजपूत की पुलिस से जो चर्चा हो रही है, उसका वीडियो जरूर सार्वजनिक हुआ है।
  • जिसमें वह कह रहे हैं, हीरा बेचने वाला व्यक्ति लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है !
  • जिसने हीरा खरीदा था, उससे 22 लाख ऐंट लिए हैं ।
  • 2 साल पहले…
  • पुलिस ने 2 साल बाद उसको गिरफ्तार किया है ।
  • लेकिन उस आरोपी को रिमाइंड पर लेकर यह नहीं पूछा जा रहा है कि कब से वह हीरा नकली बेच रहा था ?
  • कितने लोगों को बेच चुका है !
  • कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है!
  • यह सिलसिला तब रुकेगा, जब आरोपी को रिमांड पर लेकर तगड़ी पूछताछ होगी!
  • मामले में सिद्ध हुआ है, उसने नकली हीरा बेचा है ।
  • फरियादी के 22 लाख रुपए का क्या होगा
  • करणी सेना के जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत का कहना था, पुलिस उसकी रिमांड लेकर यह पता करें ?
  • लेकिन हरदा कोतवाली पुलिस ने आरोपी को रिमाइंड पर नहीं लिया।
  • इसका कारण भी पुलिस को बताना चाहिए ?
  • चूंकि सुनील राजपूत का व्यक्तिगत कुछ मामला नहीं था।
  • करणी सेना का व्यक्तिगत मामला नहीं था।
  • जनहित का मामला था ।
  • इसीलिए जब सुनील राजपूत, करणी सेना के सदस्यों पर लाठी चार्ज हुआ !
  • तब शहर के तमाम लोगों ने लाठी चार्ज का विरोध दर्ज कराया है!
  • हरदा के दोनों विधायक, रामकिशोर दोगने और अभिजीत शाह ने तत्काल सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया।
  • जिसमें कहा कि पुलिस ने लाठी चार्ज गलत किया है ।
  • जिसकी हम घोर निंदा करते हैं।
  • पुलिस की लाठी चार्ज कार्रवाई अमानवीय है ।
  • निंदनीय है ।
  • और दुर्भाग्यपूर्ण है।
  • जिन लोगों ने लाठी चार्ज किया है उनके विरुद्ध कार्रवाई होना चाहिए।
  • कल जब, रात मे चक्का जाम बाइपास चौराहे पर चल रहा था ,उसमें भी शहर के, सर्व समाज के तमाम लोग इकट्ठे हुए। युवक कांग्रेस के अध्यक्ष।
  • धर्म रक्षा समिति के सदस्य।\
  • बजरंग दल के अध्यक्ष ।
  • ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष।\
  • ऐसे तमाम लोगों ने धरना स्थल पर पहुंचकर सुनील राजपूत, करणी सेना पर किए गए लाठीचार्ज का कड़ा विरोध दर्ज कराया है
  • लोकतंत्र में सही वही होता है, जिसके साथ समर्थन होता है।
  • करणी सेना के जिला अध्यक्ष और उनके सदस्यों के साथ कल के लाठी चार्ज के बाद में सर्व समाज के तमाम लोग सुनील राजपूत के समर्थन में और पुलिस की कार्रवाई के विरोध में उतरे हैं।
  • इससे साफ होता है कि पुलिस की कार्रवाई गलत थी।
  • एक बात और समझ में आई है कि पुलिस ने लाठी चार्ज करके, गलत तरीके से डराने की कोशिश की थी ,लेकिन करणी सेना का जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत शेर दिन निकला !
  • पुलिस के लाठी चार्ज से बिल्कुल नहीं डरा!
  • मौके पर ही खड़ा रहा !
  • पुलिस से बोलता रहा- हमारी न्याय की लड़ाई है ।\
  • मैं कानून हाथ में नहीं लूंगा।
  • न्याय की लड़ाई नहीं छोडूंगा।
  • और ना ही डरूंगा।
  • करणी सेना के जिला अध्यक्ष को पुलिस गाड़ी से जेल ले जाने लगे, तब भी वह नहीं डरा ।
  • पुलिस कस्टडी में उस बंदे ने करताना पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल गुर्जर को कड़े शब्दों में कहा-
  • में डरने वाला नहीं हूं !
  • ठाकुर हूं !
    The city boils : हरदा लाठीचार्ज विवाद: जनहित में उठी आवाज़ पर पुलिस की सख्ती, शहर में उबाल
    The city boils : हरदा लाठीचार्ज विवाद: जनहित में उठी आवाज़ पर पुलिस की सख्ती, शहर में उबाल
  • अगर ज्यादा ही लड़ने का शौक है तो वर्दी उतार कर आ जाना, फिर समझ में आ जाएगा !
  • मतलब पुलिस के लाठी चार्ज से भय में लोग नहीं आए ।
  • पुलिस ने लाठी चार्ज उन लोगों पर किया है जो न्याय की मांग करने गए थे ।
  • पुलिस को लाठी चार्ज उन लोगों पर करना चाहिए जो समाज में अपराध कर रहे हैं।
  • लोगों की निर्मम हत्या हो गई है।
  • पिछले 1 महीने में दो-दो लोग मारे गए हैं।
  • अड़ीबाजी में ..
  • पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज नहीं किया।
  • उनको तो रिमाइंड पर भी नहीं लिया
  • हरदा कोतवाली पुलिस का एक तरफा कार्यक्रम चल रहा है।
  • आरोपी कितना भी जघन्य अपराध कर दे, उसको रिमाइंड पर नहीं लेना है।
  • पिछले एक महीने में दो-दो हत्याएं, निर्मम हुई है ।
  • फिर भी पुलिस ने उन आरोपियों को रिमाइंड पर नहीं लिया ।
  • पहले दिन ही गिरफ्तार कर लिया।
  • और जेल भेज दिया
  • इससे पुलिस की कार्रवाई पर शंकाएं नहीं होगी क्या ?
  • पुलिस आरोपियों के साथ सद व्यवहार करने में लगी है !
  • और जन समस्या लेकर थाने पहुंचने वालों के साथ दुर्व्यवहार करने में लगी है !
  • इससे पुलिस का चेहरा सामने आ रहा है! आखिर पुलिस करना क्या चाहती है ?
  • फिलहाल रात को करणी सेना के सदस्यों के द्वारा धरना चल रहा था, तब पुलिस पीछे के दरवाजे से बोल रही थी, कि हम छुड़वा देंगे
  • लेकिन करणी सेना के सदस्य और सर्व समाज के लोग चक्का जाम मौके पर अड़ गए।
  • हमको समझौता नहीं करना है !
  • सुनील राजपूत को हम समझौता करके नहीं छोड़ाएंगे।
  • चाहे लंबी लड़ाई लड़ना पड़े।
  • पुलिस की लाठी चार्ज की कार्रवाई की पूरे शहर ने घोर निंदा की है।
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म निंदा के शब्दों से भरा पड़ा है !
  • ऐसे समय में पुलिस को और सरकार को चिंतन करना चाहिए, पुलिस का रवैया किस तरफ जा रहा है!
  • उसमें सुधार की गुंजाइश है !
  • सुधार करना चाहिए ,ना कि पब्लिक के उन लोगों को डराना चाहिए जो पब्लिक के हितों के लिए खड़े हुए।
  • लोकतंत्र में गलत के विरोध करने का अधिकार, संविधान में दिया है उस संविधान का पालन सरकारी तंत्र को भी करना चाहिए।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

News Editor- (Jyoti Parjapati)

 

Check Also

Demand for action : हापुड़ में घायल नीलगाय का अंतिम संस्कार, गौ सेवा संघ ने की तत्काल कार्रवाई की मांग ?

Demand for action : हापुड़ में घायल नीलगाय का अंतिम संस्कार, गौ सेवा संघ ने की तत्काल कार्रवाई की मांग ?

Demand for action : हापुड़ में घायल नीलगाय का अंतिम संस्कार, गौ सेवा संघ ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *