The Horse Is Not Stopping: थम नहीं रहा घाड क्षेत्र में अवैध खनन, देर रात खनन सामग्री से भरा ट्रैक्टर मकान से टकराया, बाल-बाल बचा गरीब परिवार

बिहारीगढ़: थाना क्षेत्र की बरसाती नदियों से अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा, बीती रात सतपुरा गांव में एक गरीब परिवार उस वक्त बाल-बाल बच गया जब अवैध खनन से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली रिजवान के मकान से जा टकराई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि पूरा घर हिल गया और घर में मौजूद परिवार ने भाग कर जान बचाई। पीड़ित परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी तो थाने का जीप चालक और एक दूसरा थाना प्रभारी का चहेता सिपाही ट्रैक्टर ट्राली को पड़कर थाने लाने की बजाय मामले को रास्ते में ही निपटाने की कोशिश में जुट गए, बाद में एसपी देहात सागर जैन के निर्देश पर पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली को थाने लाकर सीज करना पड़ा। इसके अलावा गांव तोता टाण्डा के समीप एक फार्म हाउस में आबादी एरिया से अवैध खनन का ढुलान लगातार जारी है। जबकि थाना प्रभारी निरीक्षक जावेद खान का कहना है कि उन्हें जब भी अवैध खनन की सूचना मिलती है तभी त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को मौके पर भेजा जाती है लेकिन पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली संचालक मौके से फरार मिलते हैं।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)