The meeting lasted 40 minutes : पीएम मोदी से की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात, 40 मिनट चली बैठक ?

आर्मी चीफ के बाद पीएम मोदी से की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात, 40 मिनट चली बैठक..!
१. राजनाथ सिंह सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास लोक कल्याण मार्ग पहुंचे और पीएम को घटनास्थल से मिल रही ताजा जानकारी दी।
२. पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री की ये मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली।
३. दिल्ली से लेकर सीमावर्ती इलाकों तक सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
* कुछ बड़ा कदम उठाया जा सकता है।*
- पहलगाम में बर्बर आतंकी हमले के फलस्वरूप भारत और पाकिस्तान के बीच नए सिरे से उभरे तनाव के संदर्भ में सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस बैठक में रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को माकूल जवाब देने के लिए देश की रक्षा तैयारियों से अवगत कराया।
सीडीएस के साथ बैठक के बाद अहम है यह मुलाकात
- यह मुलाकात इसलिए और अधिक अहमियत रखती है, क्योंकि एक दिन पहले यानी रविवार को राजनाथ सिंह ने चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान से लंबी चर्चा की थी। इस मुलाकात में चौहान हर तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए सैन्य तैयारियों की जानकारी दी थी।
40 मिनट तक चली पीएम और रक्षा मंत्री की बैठक
22 अप्रैल को पहलगाम में बैसरन टूरिस्ट स्पाट में आतंकियों ने पाकिस्तान के समर्थन और संरक्षण से जिस तरह 26 लोगों की जान ली, उससे दोनों देशों के बीच राजनीतिक और सैन्य तनाव चरम पर पहुंच गया है। पीएम के साथ रक्षामंत्री की मुलाकात उनके आवास पर हुई और यह करीब 40 मिनट तक चली।
- विगत दिवस नौसेना ने अपनी सैन्य तैयारियों की झलक दिखाते हुए यह घोषणा की थी कि वह कभी भी, कहीं भी और किसी भी प्रतिद्वंद्वी को सबक सिखाने के लिए तैयार है।
मन की बात कार्यक्रम में पीएम देश को दिलाया भरोसा
रविवार को पीएम ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा था कि पूरे देश का खून इस आतंकी हमले की बर्बरता को देख-सुनकर खौल रहा है। उन्होंने देश को भरोसा दिलाया था कि इस हमले के गुनहगारों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home