The soldier gave his life : महिला अफसर से परेशान होकर RAF के जवान ने दी जान ?

महिला अफसर से परेशान होकर RAF के जवान ने दी जान :
- मेरठ में रविवार को RAF जवान, उसकी पत्नी और बेटी एक साथ जहर खा लिया। वजह, वह RAF की महिला अधिकारी के टॉर्चर से परेशान था। जवान की मौत हो गई है, जबकि पत्नी की हालत नाजुक बनी है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची की हालत ठीक है। ये मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस आनंद हॉस्पिटल पहुंची साथ ही घर वालों का आना भी शुरू हो गया ।
The soldier gave his life : महिला अफसर से परेशान होकर RAF के जवान ने दी जान ? - बेटी ने पिता की हेड कोच पर टार्चर करने का आरोप लगाया है। अस्पताल में भर्ती बेटी नव्या ने बताया कि मेरे पिता केशपाल और मम्मी प्रियंका देवी है। पिता raf में जवान है। मेरे पिता एक महिला अफसर हैं जो उनको बहुत टॉर्चर करती है। उसने मेरे पापा का मिस यूस किया है।
- उसने उनके साथ और भी लोगो को डिसमिस कर दिया। उसने मेरे पापा को मजबूर किया कि हम सब सुसाइड करें वह मेरे पापा को धमकी दे रही थी । कि तेरी बेटी को 36 घंटे के लिए जेल में डलवा दूंगी। और तू भी जेल में सड़ेगा। तुम्हारा पूरा परिवार जेल में चलेगा तुम कहीं के नहीं बचोगे ।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/homea