The warehouse has been closed for several years: स्थित वेयरहाउस कई वर्षों से बंद ?
- जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई व्यापार बंधु की बैठक व्यापारियों की समस्याओं को समय से करें निस्तारित: डीएम आज जिलाधिकारी श्री अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में व्यापार बंधू की मासिक बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र एम०जी० रोड हापुड़ पर सड़क एवं नाला निर्माण के प्रकरणों पर महोदय द्वारा वरिष्ठ प्रबन्धक, यूपीसीडा को प्रेषित आंगणनों पर शीघ्र कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया। मीटिंग में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल हापुड़ के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने शहर में पार्किंग, महामंत्री संजय अग्रवाल ने रोड़वज बसों का हापुड़ में स्टॉपेज, मंडी समिति हापुड़ द्वारा वेयरहाउस चालू किया जाए, बिजेंद्र पंसारी द्वारा नगरपालिका संबंधित मुद्दे एवम् अन्य व्यापारी नेताओं ने बृजघाट,गढ़, छावनी, पिलखुवा आदि समस्याओं पर शीघ्र ध्यान दिए जाने का प्रस्ताव दिया। परिवहन निगम की सभी बसें जो दिल्ली से लखनऊ व बरेली, मुरादाबाद आदि मार्ग पर संचालित होती है

The warehouse has been closed for several years: स्थित वेयरहाउस कई वर्षों से बंद ?
- सभी बसें रास्ते में आने वाले शहर यथा बाबूगढ़ छावनी, कुचेसर,सिंभावली, बक्सर में अंदर से ना जाकर नवनिर्मित बाईपास से संचालित की जा रही हैं उक्त के कारण संदर्भित कस्बा से यात्रा करने वाले यात्रियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है बाहर से आने वाली यात्रियों को परिचालक द्वारा बाईपास पर उतार दिया जाता है अथवा जहां से यात्री बैठता है उसे पहले ही बस में बैठने से मना कर दिया जाता है जिसके कारण बाईपास पर उतरने के कारण यात्रियों के साथ लूट-पाट का खतरा बना रहता है, नवीन मंडी स्थल हापुड़ में स्थित वेयरहाउस कई वर्षों से बंद है जिसके कारण व्यापारियों के सामने भंडारण की विकट समस्या है, गढ़ रोड से ततारपुर बाईपास से पुल के बीच से हापुड़ को आने वाली साइट रोड पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था कराई जानी अत्यंत जरूरी है आदि समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिस पर जिला अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि व्यापार बंधु द्वारा जो भी समस्या बैठक में प्रस्तुत की गई है उनका निस्तारण आगामी बैठक से पूर्व करना सुनिश्चित करें।

The warehouse has been closed for several years: स्थित वेयरहाउस कई वर्षों से बंद ?
- बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम, अपर जिलाधिकारी श्री संदीप कुमार, उपायुक्त उद्योग, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, विद्युत विभाग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, यूपीसीडा के अधिकारियों,ललित अग्रवाल छावनी वाले, संजय अग्रवाल, विजेंदर पंसारी, नेत्रपाल सिंह,संतोष गोयल, प्रवीण वर्मा, संजय कंसल, जितेन्द्र गोयल, दीपांशु गर्ग, राकेश पंसारी के साथ-साथ विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा उद्यमी बैठक में उपस्थित रहे।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
https://www.atozcrimenews.co.in/
https://www.facebook.com/
https://www.youtube.com/@AtoZCRIMENEWS
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://x.com/home