Theft at IPS’s house : लखनऊ में IPS के घर चोरी, कैश-महंगी घड़ियां सहित 20 टोटियां तक चुरा ले गए चोर अफसर नोएडा में DCP हैं

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकास नगर जैसे पॉश इलाके में एक आईपीएस अधिकारी के घर चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है. नोएडा में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के आवास पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोर खाली पड़े घर की खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर आए और न सिर्फ कैश और चांदी के आभूषण चुराए, बल्कि बाथरूम की 20 टोटियां तक उखाड़ ले गए.
आईपीएस यमुना प्रसाद, जो 2012 बैच के अधिकारी हैं. वर्तमान में नोएडा कमिश्नरेट में डीसीपी के रूप में कानून-व्यवस्था संभाल रहे हैं. उनका लखनऊ स्थित आवास—1/197, विकास नगर—लंबे समय से खाली पड़ा था. उनके रिश्तेदार असित सिद्धार्थ इस मकान की देखभाल कर रहे थे. 23 सितंबर को जब असित ने घर खोला, तो चोरी का पता चला.