Third Monday : श्रावण के तीसरे सोमवार पर बड़वाह शिवालयों में भक्तों ने महादेव का अभिषेक किया ?

Third Monday : श्रावण के तीसरे सोमवार पर बड़वाह शिवालयों में भक्तों ने महादेव का अभिषेक किया

Third Monday : श्रावण के तीसरे सोमवार पर बड़वाह शिवालयों में भक्तों ने महादेव का अभिषेक किया ?
Third Monday : श्रावण के तीसरे सोमवार पर बड़वाह शिवालयों में भक्तों ने महादेव का अभिषेक किया ?

बड़वाह पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवार

  • बड़वाह पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवार को नगर शिव भक्ति में रंगा नजर आया। अलसुबह से ही शहर के प्राचीन शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक एवं पूजन-अर्चन कर पुण्य लाभ अर्जित करने पहुंचे।पंडित गोपाल शर्मा ने सुबह ग्यारह बजे बताया कि नगर के प्रसिद्ध नागेश्वर महादेव मंदिर, आनंदेश्वर महादेव, भीमेश्वर महादेव, तिलभांडेश्वर महादेव, कवरेश्वर महादेव, सिद्धेश्वर महादेव और नटेश्वर महादेव मंदिरों सहित अन्य शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। भक्तों ने महादेव का जल, दूध, शहद और दही से अभिषेक कर बेलपत्र, धतूरा, आक, पुष्प, और फल अर्पित किए।महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी वर्गों के श्रद्धालु इस अवसर पर शिवभक्ति में लीन दिखाई दिए। शिव मंदिरों में गूंजते “ॐ नमः शिवाय”, “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष से वातावरण शिवमय हो गया।

कई मंदिरों में विशेष रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप, शिव तांडव स्तोत्र का पाठ भी किया जा रहा है।

  • श्रावण मास के इस तीसरे सोमवार को नगर में शिवभक्ति का अलौकिक दृश्य देखने को मिला,जहां आस्था,संस्कृति और श्रद्धा की त्रिवेणी बहती नजर आई। यह दिन नगरवासियों के लिए अध्यात्म, भक्ति और पुण्य का पर्व बन गया। बड़वाह श्रावण मास में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से कावड़ियों के द्वारा कांवड़ों में नर्मदा जल भरकर अपने कंधों पर उठाकर उज्जैन महाकाल ज्योतिर्लिंग बाबा के करीब 120 किमी पैदल जलाभिषेक करने के पूर्व शहर के नर्मदा रोड स्थित जन धन क्रेडिट को आप सोसायटी अध्यक्ष प्रसन्ना चाड़क के द्वारा
    कावड़ यात्रियों की सेवा की जा रही है। राजीव लवकर ने बताया इंदौर-इच्छापुर हाईवे से रोजाना हजारों कावड़िए गुजरते हैं। ऐसे में उनके विश्राम व उनके फलाहार की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान कावड़ियों को चाय प्रसादी के साथ फलहारी नाश्ता भी दिया जाता है। इसके साथ ही प्रति सोमवार को साबूदाने की खिचड़ी व मिठाई विशेष रूप से दी जाती है।

हजारों कावड़ियों की निशुल्क चाय फलाहारी दी जा रही

  • प्रसन्ना चाड़क ने बताया कि प्रतिदिन हजारों कावड़ियों के ठहरने चाय फलाहारी खिचड़ी प्रसाद की सेवा निःशुल्क दी जा रही है।यहां रोजाना 40 से 45 लीटर दूध की चाय व 30 किलो साबूदाने की खिचड़ी कावड़ियों को वितरित की जा रही है। यहां उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी रखी गई है।हमारे द्वारा महीने भर कावड़ियों की सेवा करते हैं। साथ ही उनके रुकने और भोजन, चाय, फलहारी की व्यवस्था भी की जाती है। संस्था द्वारा नि:स्वार्थ भाव से कावड़ियों की सेवा की जा रही है। यदि कोई बीमार तकलीफ में होता है तो उसकी भी मदद करते हैं। प्रहलाद यादव, नरेंद्र तिवारी, अमित शर्मा, अनय देशमुख, सागर जोशी, संजय निम्भोरकर, विनायक निम्भोरकर आशीष गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहता है।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

News Editor- (Jyoti Parjapati)

Check Also

Public anger : गंगोह में बारिश भरे गड्ढे में ई-रिक्शा पलटा, सवारियां घायल, जनता में रोष ?

Public anger : गंगोह में बारिश भरे गड्ढे में ई-रिक्शा पलटा, सवारियां घायल, जनता में रोष ?

Public anger : गंगोह में बारिश भरे गड्ढे में ई-रिक्शा पलटा, सवारियां घायल, जनता में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *