Three-day birth celebration : निकुंजवासी संत किशोरी शरण अलि महाराज का त्रिदिवसीय जन्म महोत्सव ?

राधिका वल्लभ मंदिर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ निकुंजवासी संत किशोरी शरण अलि महाराज का त्रिदिवसीय जन्म महोत्सव
- वृन्दावन:- सेवाकुंज गली स्थित प्राचीन ठा. श्रीराधिका वल्लभ मन्दिर में रस भारती संस्थान के द्वारा श्रीराधा वल्लभ संप्रदाय नाद शाखा के रससिद्ध संत निकुंजवासी किशोरी शरण “अलि” महाराज का त्रिदिवसीय जन्म महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।जिसके अंतर्गत नित्य हित मंगल गान, सेवक वाणी, हित चतुरासी, राधा रस सुधानिधि एवं मंगल बधाई समाज गायन आदि के कार्यक्रम सम्पन्न हुए।इसके अलावा फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी विक्रम संवत 2081 को पूज्य महाराजश्री के जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीजी का अभिषेक कर उन्हें नवीन पोषक धारण कराकर फूलकुंज मे विराजमान किया।तत्पश्चात डॉ. श्याम बिहारी लाल की अगुवाई में श्रीहित हरिवंश महाप्रभु के जन्मोत्सव की समाज गायन एवं श्रीहित किशोरी शरण “अलि” का स्वरुप परिचय का गायन किया गया।
इस अवसर पर परम रसिक संत पुरुषोतम पुजारी महाराज के द्वारा ब्रज साहित्य सम्राट चाचा श्रीहित वृन्दावन दास कृत “श्रीहित हरिवंश सहस्त्र नाम” (हिन्दी-गुजरती, भावानुवाद सहित ) का विमोचन किया।इस ग्रंथ का हिन्दी अनुवाद – श्रीहित जस अलि शरण एवं गुजराती अनुवाद – रिकेश भाई शाह द्वारा किया गया है।

- महोत्सव में हिताश्रम सत्संग भूमि के अध्यक्ष श्रीहित कमल दास महाराज, सचिव साध्वी हितप्रिया किंकरी, आचार्य विष्णुमोहन नागार्च, डॉ. चंद्र प्रकाश शर्मा, प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, बाबा हितशरण, कृष्णा शर्मा, कृष्णा खंडेलवाल, छैलबिहारी खंडेलवाल, बाबा राधावल्लभ शरण, बाबा हित जोरी शरण, डॉ. राधाकांत शर्मा, हरिवंश खंडेलवाल, रसिक खंडेलवाल आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।महोत्सव का समापन संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ हुआ।जिसमें सैकड़ों व्यक्तियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home