Throat slit in public : हरिद्वार में प्रेम का खौफनाक अंत, सनकी प्रेमी ने सरेराह काटा गला

- हरिद्वार:- के सिडकुल इलाके में सोमवार को एक सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका हंसिका यादव निवासी नवोदय नगर का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रेमी को मौके से ही दबोच लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच पिछले चार साल से प्रेम प्रसंग था, लेकिन हाल ही में अनबन के चलते बातचीत बंद थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
- चलती सड़क पर गला रेत कर की हत्या हरिद्वार में सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े ले ली युवती की जान हरिद्वार के सिडकुल इलाके में एक सनकी प्रेमी ने फैक्ट्री में काम करने वाली युवती की सरेराह गला रेतकर हत्या कर दी. दोनों के बीच चार साल से प्रेम संबंध उत्तराखंड में हरिद्वार के सिडकुल इलाके में एक सनकी प्रेमी ने एक युवती की सरेराह हत्या कर दी.दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना युवती की पहचान अंशिका यादव निवासी सीतापुर के रूप में हुई जो यहां फैक्ट्री में कार्य करती थी और परिजनों के साथ यहां रह रही थी. उसके परिजनों के द्वारा
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)