Ticket system : लोहिया पार्क में टिकट व्यवस्था 16 अगस्त से लागू

जिला उद्यान विकास समिति की बैठक सम्पन्न, पार्क सौंदर्यीकरण पर जोर
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्यान विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में लोहिया पर्यावरणीय उद्यान पार्क के सौंदर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं रख-रखाव को लेकर अहम निर्णय लिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि पार्क को बेहतर बनाने के साथ ही इसके उपयोग के लिए नियंत्रित व्यवस्था लागू की जाए। इसी के अंतर्गत आगन्तुकों के लिए टिकट प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया गया है।
पार्क में प्रवेश हेतु टिकट प्रणाली 16 अगस्त से लागू
बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्क में प्रवेश हेतु आगन्तुकों/सभ्रान्त नागरिकों को तीन श्रेणियों—प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर—में पास/आई कार्ड निर्गत किए जाएंगे। टिकट की दरें तैमासिक ₹250, छमाही ₹500 और वार्षिक ₹1000 निर्धारित की गई हैं। साथ ही सामान्य आगन्तुकों के लिए प्रतिदिन प्रति व्यक्ति ₹5 की दर से टिकट लागू की जाएगी। 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक, 12 वर्ष से कम आयु के बच्चे एवं माता-पिता के साथ आने वाले नाबालिग बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। यह व्यवस्था 16 अगस्त 2025 से प्रभाव में आएगी।
पार्क में सुविधाओं का विस्तार और पौधरोपण पर विशेष जोर
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पार्किंग स्थल का निर्माण पार्क के बाहर कराया जाए और रोड साइड स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएं। पार्क की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्राधिकारी को पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही, पार्क के भीतर एक “माँ के नाम” का पेड़ रोपित करने की अपील की गई। 15 अगस्त 2025 तक आम जनमानस की भागीदारी से अधिक से अधिक पौधरोपण कराने का भी निर्देश दिया गया है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)