अनदेखी खबर . राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता फतेहपुर
Union Is Apolitical : आढ़ती व्यापारियों द्वारा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी ?
- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा आज मंडी समिति बिन्दकी में किसानों के साथ धान खरीद में भागे हुए आढ़ती व्यापारियों द्वारा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी वा बकाया को लेकर पदाधिकारियों वा किसानों द्वारा पंचायत कर नायब तहसीलदार मंडी सचिव को ज्ञापन दिया गया और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आश्वासन मिला किसानों का पूरा पैसा समय रहते वापस कराया जाएगा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जिंदाबाद किसान मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री राजेश सिंह चौहान जी जिंदाबाद जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम जिंदाबाद युवा किसान नेता अंकित सिंह चौहान जिंदाबाद
Union Is Apolitical : आढ़ती व्यापारियों द्वारा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी ?
- आज दिनाँक 30/11/24 को दोपहर 1 बजे डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जिला कारागार में जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत गोद लिए गए 8 बंदी क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण किया गया।
Union Is Apolitical : आढ़ती व्यापारियों द्वारा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी ?
- डॉ अनुराग द्वारा 8 नए बंदी क्षय रोगियों विजय कुमार,राजू खान,शिवम शर्मा,हीरालाल,नसीम,रिंकू पासी,राजकरन,शिवगोपाल को पोषण सामग्री (मूंगफली के दाने, सत्तू, चना, गुड़, प्रोटीन पाउडर)प्रदान किया गया।यह सामग्री रोगियों के चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक दी जाएगी।इस अवसर पर जेलर अनिल कुमार,डिप्टी जेलर अंजनी कुमार,जेल चिकित्सक डॉ सतीश चंद्र,डॉ अमरजीत कुशवाहा,फार्मासिस्ट संजीव सिंह व प्रमुख सहयोगी अजीत सिंह सचिव इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व टीबी ट्रीटमेंट सुपरवाइजर,आजीवन सदस्य विष्णुबाबू श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home