UP: योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, गन्ने के दामों में की बंपर बढ़ोतरी, अब इतनी हुई कीमत

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ने गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने गन्ने के मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद अब अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल और समान्य गन्ने का मूल्य 390 रुपये प्रति क्विंटल होगा। केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस फैसले के लिए सरकार का आभार जताया है।
लाखों गन्ना किसानों को होगा फायदा
दरअसल, मंगलवार (28 अक्टूबर) को योगी कैबिनेट की एक बैठक हुई, जिसमें गन्ने के मूल्म में बढ़ोतरी का बड़ा फैसला हुआ। चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह बढ़ोतरी 2025-26 के पेराई सत्र के लिए प्रभावी होगी। सरकार के इस कदम से लाखों किसानों गन्ना को 3000 करोड़ अतिरिक्त लाभ मिलने की उम्मीद है।

जयंत चौधरी ने जताया सीएम योगी का आभार
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने गन्ना किसानों को दी गई इस सौगात के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। उन्होंने एक्स पर एक पोसट में लिखा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने की मिठास और किसानों की मेहनत का मान रखा। मुख्यमंत्री जी को आभार।”