UP Police : पर फिर गिरी गाज! एक साथ इतने पुलिसकर्मी सस्पेंड, SP ने लिया कड़ा एक्शन

कप्तान अभिषेक की तैनाती के बाद से बिजनौर पुलिस को एक नई गति,
- मुजफ्फरनगर:- दिशा एवं ऊर्जा देने का काम बखूबी कर रहे है से सटा बिजनौर जिला भौगोलिक दृष्टि से काफी विस्तृत माना जाता है यहां की राजनीति इस बात का गवाह है कि कई राष्ट्रीय नेताओं ने यहां पर आकर दस्तक दी है अपराध की बात करें तो काफी लंबे समय तक शांत जिला माना” जाने वाला बिजनौर जिला एक पूर्व में एक दशक एक दो घटनाओ के कारण अपराध को लेकर भी चर्चाओं में रहा था और इन घटनाओं को कम समय मे खोलकर गुड पुलिसिंग कर पुलिस का इकबाल भी बुलंद हुआ था। लेकिन यह जिला अपराध के मामले में ज्यादा संवेदनशील नहीं है। करीब ढाई दशक पूर्व मुजफ्फरनगर में तैनात रहे कप्तान आशुतोष पांडेय जब यहां से तबादला होकर बिजनौर के कप्तान बने तो गंगा बैराज पर महीने में एक बार पत्रकारों एवं सामाजिक व्यक्तियों के साथ दोनों जिलों की मीटिंग करते थे। जिलो की सरहद पर यह दोस्ताना अंदाज काफी चर्चाओ में रहा था। सच्चाई यह थी कि आशुतोष पांडेय ने मुजफ्फरनगर से रिश्ता बिजनौर जाकर भी बरकरार रखा था इसी प्रकार एसएसपी हरि नारायण सिंह भी यहां से बिजनौर जाकर मुजफ्फरनगर के उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस अधीक्षक ने रेहड़ थाना प्रभारी और दो दारोगाओं को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक को शिकायत मिली थी कि इन पुलिस कर्मियों ने एक मामूली मारपीट के मामले को बिना साक्ष्य के जानलेवा हमले में तब्दील कर पांच निर्दोष लोगों…
- उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस अधीक्षक ने रेहड़ थाना प्रभारी और दो दारोगाओं को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक को शिकायत मिली थी कि इन पुलिस कर्मियों ने एक मामूली मारपीट के मामले को बिना साक्ष्य के जानलेवा हमले में तब्दील कर पांच निर्दोष लोगों को जेल भेज दिया था। शिकायत के बाद एसपी ने जांच कराई तो विवेचना में लापरवाही और मिलीभगत सामने आई। जिसके चलते ये एक्शन लिया गया।
UP Police : पर फिर गिरी गाज! एक साथ इतने पुलिसकर्मी सस्पेंड, SP ने लिया कड़ा एक्शन ?
अमरजीत सिंह ने की शिकायत
- दरअसल, एक सप्ताह पहले मलकंठपुर गढ़ी गांव के सरदार अमरजीत सिंह के भतीजे पर्भजीत सिंह को भी इसी केस में भी जेल भेज दिया गया था। अमरजीत सिंह ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि सामान्य मारपीट की धारा को पुलिस ने जानलेवा हमले की धारा में तब्दील कर उनके पक्ष के पांच लोगों को जेल भेज दिया है। रेहड़ गांव में छह दिसंबर को जानलेवा हमले की धारा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया था। रेहड़ पुलिस ने एक पक्ष के सरदार हरजिंदर सिंह, जुरनैल सिंह पुत्रगण साधु सिंह, मानवेंद्र व लखवीर सिंह उर्फ लक्खा को जेल भेज दिया था। चारों जमानत पर छूट गए थे।
पुलिस अधीक्षक ने सीओ धामपुर से कराई जांच
- पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जिम्मेदारी सीओ धामपुर को सौंप दी। सीओ ने इस मामले की गहनता से जांच कराई। सीओ की जांच में पुलिस की भूमिका संदिग्ध पाई गई। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार रात रेहड़ थाना प्रभारी किशन सिंह अवतार, दारोगा राजीव सिंह और फिरोज खान को सस्पेंड कर दिया है
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता