Uttar Pradesh : सैकड़ों लोग मौत के मुंह में समा गए। कई घरों के चराग बुझ गए ?

Uttar Pradesh : सैकड़ों लोग मौत के मुंह में समा गए। कई घरों के चराग बुझ गए ?

Uttar Pradesh : सैकड़ों लोग मौत के मुंह में समा गए। कई घरों के चराग बुझ गए ?
Uttar Pradesh : सैकड़ों लोग मौत के मुंह में समा गए। कई घरों के चराग बुझ गए ?
  • होली में सिर्फ़ उत्तर प्रदेश में 2800 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब की बिक्री हुई है ! इसी के साथ दुखद ख़बर ये भी रही कि नशे के कारण हज़ारों लोग घायल हुए सैकड़ों लोग मौत के मुंह में समा गए। कई घरों के चराग बुझ गए, और कई बच्चों के सर से बाप का साया उठ गया।
  • एक तरफ़ राजस्व की लालच में पिला पिला कर मारा जा रहा है, तो दूसरी तरफ़ जागरूक करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, और बताया जाता है कि शराब पीना हानिकारक है।
    शायद इसी को कहते हैं
    ((आग लगाकर तमाशा देखना))
  • ये विडंबना ही तो है कि उत्तर प्रदेश में इतने शराब के ठेके होने के बावजूद लगभग 2700 और नए शराब के ठेके एवं अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस ज़ारी किए जा रहे हैं।
  • जबकि एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में चार करोड़ से ज़्यादा लोग शराब का सेवन करते हैं। उनकी उम्र 10 वर्ष से लेकर 75 वर्ष है। प्रदेश की कुल जनसंख्या का 23 प्रतिशत से ज़्यादा लोग शराब का इस्तेमाल कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश दस शीर्ष राज्यों में पहले स्थान पर है! जहां 16 करोड़ से ज़्यादा लोग शराब की समस्या से भी ग्रसित हैं।भारत में लगभग हर साल ढाई से तीन लाख मौतें शराब के कारण होती हैं यानि जितनी भी मौतें होती हैं उसमें सीधे तौर पर एक मौत के लिए शराब जिम्मेदार होती है।
  • इसी के साथ मेरा ये मानना है कि उस वक्त सारी तफ़रीह, सारी तलब, और सारी नक्शेबाजी धरी की धरी रह जाती है, जब शराब का सेवन करने वाले लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आते हैं, और खुद भी तड़पते हैं और अपनो को तड़पता छोड़ कर असमय ही दुनिया से चले जाते हैं!
  • पीने वाला भी जानता है ये बहुत बुरी चीज़ है, क्योंकि शराब के नशे में इंसान को खुद का होश नहीं रहता है या तो वो एक्सीडेंट में मर रहा होता है, या किसी को चपेट में ले रहा होता है, और या फिर किसी नाली या रोड पर पड़ा मिलता है, और सबसे वीभत्स और खतरनाक बात ये है कि 50 परसेंट से ज़्यादा अपराध यानि हत्या, खुदकुशी, लड़ाई झगड़े, और अन्य अपराध भी नशे की वजह से होते हैं।
    मेरे भाइयों
    *जीवन अनमोल है इसको बेवजह मत गंवाएं
    नशे से तौबा करें,
    क्योंकि दुनिया के लिए आप सिर्फ एक “अकेले” शक्स हैं,,,,
    *पर अपने परिवार के लिए आप “पूरी दुनिया” हैं

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

ACMO raids : छुटमलपुर में वैलनेस हॉस्पिटल पर ACMO की छापेमारी ?

ACMO raids : छुटमलपुर में वैलनेस हॉस्पिटल पर ACMO की छापेमारी ?

ACMO raids : छुटमलपुर में वैलनेस हॉस्पिटल पर ACMO की छापेमारी ? छुटमलपुर में वैलनेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *