अनदेखी खबर . आर.के. विश्वकर्मा संवाददाता सहारनपुर
Vehicle Drivers : के सब्र का टूटा बांध फिटनेस न होने के विरोध में किया हंगामा प्रदर्शन ?
आवश्यक दस्तावेज पूरा करके ही फिटनेस के लिए आएं वाहन चालक: विभागीय अधिकारी..
- सहारनपुर। वाहनों की फिटनेस कराए जाने को लेकर आज हो रही दिक्कतों के विरोध में वाहन संचालकों ने संभागीय परिवहन कार्यालय पर हंगामा किया। उधर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उन्हें नियमों के अनुसार वाहनों का ठीक करने को कहा गया है। आज देहरादून रोड स्थित टीपी नगर में संभागीय परिवहन कार्यालय पर वाहनों की फिटनेस को लेकर वाहन स्वामी और संचालकों ने हंगामा किया। वाहनों की फिटनेस करने पहुंचे वाहन स्वामियों का कहना था कि विभागीय अधिकारियों ने उनकी फीस तो कटवा दी है,
Vehicle Drivers : के सब्र का टूटा बांध फिटनेस न होने के विरोध में किया हंगामा प्रदर्शन ?
- लेकिन वाहनों के फिटनेस करने के नाम पर नए-नए कानून बताई जा रहे हैं। जबकि पूर्व में उनके द्वारा इन वाहनों पर इसी दशा में फिटनेस कराई गई थी। वाहन संचालकों का आरोप था कि वह लोग सुबह से आए हुए हैं। अभी तक भी उनके वाहनों की फिटनेस का कार्य पूरा नहीं किया गया है और नए-नए कानून बताकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिटनेस ना होने कारण वह अपने वाहनों को सड़क पर चला भी नहीं पा रहे हैं जिस कारण उन्हें आर्थिक और मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है
Vehicle Drivers : के सब्र का टूटा बांध फिटनेस न होने के विरोध में किया हंगामा प्रदर्शन ?
- क्योंकि अधिकांश लोगों ने वाहनों को किश्तों पर ले रखा है। ऐसे में किश्त निकल पाना भी आसान नहीं हो रहा है। इसी बात को लेकर वाहन संचालकों ने कार्यालय के बाहर हंगामा भी किया और इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को अपनी परेशानियों से भी अवगत कराया। फिटनेस ना होने पर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मानवीय अनुरूप वह लोग कुछ कमियों को तो नजरअंदाज कर सकते हैं लेकिन सभी कर्मियों को वह भी नजर अंदाज नहीं कर सकते।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home