Wave of happiness : धर्मापुर की ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की खबर से क्षेत्र पंचायत सदस्यों में खुशी की लहर ?

धर्मापुर की ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव, 19 मार्च को होगी बैठक
समाजवादी पार्टी की ब्लॉक प्रमुख हैं विमलेश यादव
अविश्वास प्रस्ताव की खबर से क्षेत्र पंचायत सदस्यों में खुशी की लहर, हॉर्स ट्रेडिंग की संभावना

- जौनपुर । जिला मजिस्ट्रेट डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा अवगत कराया गया है कि श्रीमती नीलम पाल पत्नी अजय प्रताप पाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-37 द्वारा श्रीमती विमलेश यादव पत्नी ओम प्रकाश (मुन्ना) प्रमुख क्षेत्र पंचायत धर्मापुर, जौनपुर के विरूद्ध आधे से अधिक निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर व निशानी अंगूठा सहित मय शपथ पत्र अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस 20 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया था। परीक्षणोपरान्त उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम 1961, संशोधित अधिनियम 1994 तथा उत्तर प्रदेश पंचायत विधि संशोधन अध्यादेश 2007 की धारा 15(3) (1) में विहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए उक्त अविश्वास प्रस्ताव के विचारार्थ क्षेत्र पंचायत की बैठक 19 मार्च 2025 को प्रातः 11ः00 बजे क्षेत्र पंचायत धर्मापुर कार्यालय पर एतद्वारा आहूत की जाती है।
उक्त बैठक की अध्यक्षता करने हेतु उप जिलाधिकारी, सदर जौनपुर को नामित किया जाता है, जो अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत बैठक की कार्यवाही सम्पन्न कराकर उसकी प्रतिलिपि उक्त दिवस को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home