What is the condition : लापता हुए बच्चों के मां-पिता या परिवार के अन्य सदस्यों की क्या हालत ?

लापता हुए बच्चों के मां-पिता या परिवार के अन्य सदस्यों की क्या हालत..!!
गायब या गुम हो गए बच्चों को आखिर क्यों नही ढूंढा जाता..?
- एक तरफ तो सरकारे अपने कार्य को लेकर गुणगान गाती हुई नजर आती हैं तो वही कुछ सवाल उभरते हैं कि देश भर में राज्य सरकारें हर स्तर पर बेहतर सुशासन नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा आदि का आश्वासन देती रहती हैं लेकिन क्या उन पर उतनी ही संवेदनशीलता से अमल करने को लेकर भी व कभी गंभीर रहती हैं?आखिर बच्चों की तस्करी के अमानवीय कारोबार में लगे लोगों या गिरोहों को किसी बच्चे को गायब करने या खोए हुए बच्चों को उठा कर कहीं बेच देने की हिम्मत कहां से आती है?अगर अपराध के खिलाफ तंत्र की सक्रियता और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हों तो क्या बाल तस्करों को इतने व्यापक पैमाने पर अपनी साजिशों को अंजाम देने का मौका मिल पाएगा?विडंबना है कि शहरों महानगरों में चल रही कुछ औद्योगिक इकाइयों में कई बार छोटे बच्चों से काम कराया जाता है लेकिन सभी कारखानों और उसकी समूची संरचना को जांच के दायरे में मानने वाले सरकारी तंत्र को बाल मजदूरी और तस्करी के पहलू पर गंभीरता से काम करने की जरूरत नहीं लगती है!आखिर व कौन-सी वजहें हैं!देश के कई राज्यों के बड़े महानगर व शहर को देश में बाल तस्करी के मुख्य केंद्र के रूप में दर्ज किया गया!बल्कि देश की राजधानी दिल्ली में भी कई स्थानों को इसी कोटि में पाया गया!
- जब कि माना जाता है कि मुख्य शहरों में कानून- व्यवस्था देश के बाकी हिस्सों के मुकाबले ज्यादा बेहतर होगी और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई भी होती होगी!हालांकि बच्चों के जीवन पर जोखिम के मसले पर काम करने वाले स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से हजारो से ज्यादा बच्चों को बचाया भी गया!फिर सरकार की ओर से भी कई सकारात्मक कदम उठाए गए! लेकिन एक पहल यह भी है कि एक ओर पुलिस प्रशासन की चौकसी और आधुनिक तकनीकी के उपयोग के जरिए हर स्तर पर आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखने और लगाम लगाने का दावा किया जाता है दूसरी ओर जघन्य अपराध तक बदस्तूर जारी रहते हैं!इस की बस कल्पना ही की जा सकती है कि जो बच्चे लापता हो जाते हैं उनके घर में मां-पिता या परिवार के अन्य सदस्यों की हालत क्या होती होगी! इससे इतर गायब हो गए बच्चों को किस त्रासदी से गुजरना पड़ता होगा यह समझना मुश्किल नहीं है! खासतौर पर जो बच्चियां तस्करों के हाथ लग जाती हैं उन्हें घरेलू काम में लगाने से लेकर यौन शोषण और देह व्यापार के भयावह दलदल में भी धकेल दिया जाता है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home