Wheat crop burnt : आग लगने से कुरडीखेडा में 12 बीघा गेहूं की फसल जली ?

आग लगने से कुरडीखेडा में 12 बीघा गेहूं की फसल जली…
ग्रामीणों ने पानी के अभाव में खुद आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे, नही पहुंची फायर ब्रिगेड…
- बिहारीगढ़;- थाना क्षेत्र के ग्राम कुरड़ीखेड़ा चाणचक स्थित गरीब किसानों के खेत में गुरुवार को अपराह्न करीब चार बजे संंधिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से करीब 12 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है। सूचना देने के बावजूद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीण मायूस दिखाई दिए। घाड क्षेत्र के गांव कुरड़ी खेड़ी में आज गुरूवार को अपराह्न करीब चार बजे तीन किसानों नाथीराम, अमरनाथ व पाल्ले की छः महीने की दिन रात की मेहनत आग की चपेट में आकर खाक हो जाने से पीड़ित किसान का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर इमरजेंसी डायल 112 नंबर पुलिस तो पहुंची लेकिन देर शाम तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी फोन करने के बावजूद भी नहीं पहुंचने से ग्रामीण मायूस दिखाई दिए। मौके पर मौजूद पीड़ितों के साथ ग्रामीण नाथीराम, बुलीराम, अमरनाथ पुत्र अतरू, पल्ला, बलजीत, नाथूराम आदि घंटों तक बिना पानी गेहूं में लगी आग बुझाने में जुटे रहे। ग्रामीणों ने आगजनी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए बिहारीगढ़ थाना परिसर में एक गाड़ी फायर ब्रिगेड 24 घंटे उपलब्ध कराने की मांग दोहराते हुए जिलाधिकारी सहारनपुर से पीड़ित किसानों को आर्थिक मुआवजा दिए जाने की मांग की है…
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home