Where are you posted : नोएडा की पहली महिला DM, जानें कहां-कहां पोस्टेड रही हैं IAS मेधा रूपम, बरेली से हुई थी शुरुआत

आईएएस अधिकारी मेधा रूपम नोएडा की पहली महिला
- आईएएस अधिकारी मेधा रूपम नोएडा की पहली महिला जिला मजिस्ट्रेट यानी डीएम (DM) बन गई हैं. वह 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और अपने मजबूत नेतृत्व के लिए न सिर्फ यूपी बल्कि पूरे देश में जानी जाती हैं. दिलचस्प बात ये है कि उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्मीं मेधा की स्कूली शिक्षा केरल में हुई है. फिर जब उनकी स्कूली पढ़ाई पूरी हो गई, तो वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली पहुंच गईं. यहां उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी. आइए जानते हैं कि एक आईएएस अधिकारी के रूप में मेधा रूपम कहां-कहां तैनात रही हैं यानी नोएडा की पहली महिला डीएम बनने तक का उनका सफर कैसा रहा है?
- मेधा रूपम ने साल 2013 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी. उन्होंने मनोविज्ञान को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना था और ऑल इंडिया स्तर पर 10वीं रैंक हासिल की थी. उनकी उपलब्धियों की बात करें तो मेधा नेशनल लेवल की राइफल शूटर भी हैं. उन्होंने केरल राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीते थे.