White Tiger : सफेद बाघ की फेल हुई किडनी, चली गई जान व्हाइट टाइगर सफारी में तीन बाघों की हो चुकी मौत

मध्य प्रदेश
- के मैहर में स्थित ओपन व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में राष्ट्रीय प्राणी उद्यान नई दिल्ली से साल 2023 में सफेद बाघ टीपू को लगाया गया था, जिसकी मंगलवार को मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि किडनी फेल होने की वजह से बाघ की मौत हुई है. वह पिछले तीन महीने से बीमार चल रहा था. सतना डीएफओ मयंक चांदीवाल और जू डायरेक्टर रामेश्वर टेकाम ने इस बात की पुष्टि की है. जू डायरेक्टर ने बताया कि महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुन्दपुर के 11 साल के सफेद नर बाघ टीपू का स्वास्थ्य पिछले कुछ महीनों से ठीक नहीं था
- 11 साल के सफेद नर बाघ टीपू का स्वास्थ्य खराब होने पर मुकुंदपुर जू के वाइल्ड लाइफ डॉक्टर नितिन गुप्ता उसका इलाज कर रहे थे. इसके अलावा SWFH जबलपुर के डॉक्टर अमोल रोकड़े सहायक प्राध्यापक और वेटरनरी कॉलेज रीवा की वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉक्टर कंचन वालवाडकर, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश तोमर से जरूरी स्वास्थ्य परीक्षण, पैथोलॉजी जांच और लगातार इलाज कराया जा रहा था.