Will provide their services : ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ राज शर्मा 27 सितम्बर शनिवार को अपनी सेवाएं देंगे

बड़वाह नर्मदा रोड अलकापुरी कालोनी स्थित
- नर्मदा निम्स हॉस्पिटल बड़वाह में 27 सितंबर शनिवार को इंदौर के श्रेष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राज शर्मा द्वारा सुबह 10 बजे 11 बजे तक सीने में दर्द / भारीपन साँस का फूलना छाती में जलन / घबराहट चक्कर आना
असामान्य पसीना आना पैरों में सूजन दिल की धड़कन असामान्य होना ब्लड प्रेशर डायबिटीज थायराइड कोलेस्ट्रोल
मोटापा के मरीजों का स्वास्थ परीक्षण किया जाएगा।ओ.पी. डी. पंजीकरण हेतु हरिराम शाह 9131956881 पर संपर्क कर सकते है।Will provide their services : ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ राज शर्मा 27 सितम्बर शनिवार को अपनी सेवाएं देंगे ?
प्रति माह चौथे शनिवार उपलब्ध रहेंगे
- निम्स डायरेक्टर डॉ पवन कलासुआ ने बताया कि डॉ राज शर्मा प्रति माह के चौथे शनिवार को हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देंगे।डायबिटीज़, हृदय रोग और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियाँ आज समाज की सबसे गंभीर चुनौतियाँ हैं। निम्स हॉस्पिटल का उद्देश्य है कि हम लोगों को इनके खतरों से आगाह करें और समय पर जांच व उपचार उपलब्ध कराएँ। यह पहल केवल इलाज नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है समाज की भलाई और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए।हृदय रोग की रोकथाम, हृदयाघात (हार्ट अटैक) के उपचार किए जाएंगे।