With thanks : सिंदूर की रक्षा हेतु कृपया सहायता करें, आभार सहित

- मै प्रार्थीनी रेखा देवी पत्नी दीपक कुमार प्रजापति (उम्र 37) ग्राम -सिधवन पोस्ट- पंचवल थाना-रामपुर जनपद- जौनपुर उत्तर प्रदेश की मूल निवासीनी हूं मेरे पति दीपक प्रजापति उम्र 35 वर्ष का 11 जुलाई 2025 को समय लगभग 11:45 रात को हार्ट अटैक आने से तत्काल भदोही जिया हार्ट केयर भदोही भर्ती किया गया जहाँ ECG के पश्चात डा. द्वारा वराणसी रेफर किया गया, बनारस शाश्वत केयर हॉस्पिटल अमलेशपुर चितईपुर अखरी बाईपास के पास लेकर भर्ती कराया हूं 5 दिन हो गया है अभी स्थिति अच्छा नहीं है मैं और मेरे पति पुरवा बनाकर एवं चाय बेचकर परिवार चला रही थी।
- मेरे अलावा मेरे सास- ससुर जिनकी उम्र 75 साल है और कोई सहारा नहीं है,और ना तो मेरे पति का आयुष्मान कार्ड बना है। 5 दिन हॉस्पिटल का खर्च जो बन सका वह मेरे रिश्तेदारों ने दिया, अब डॉक्टरों ने बताया है आने वाले सोमवार 21जुलाई 2025 को ऑपरेशन करना है जिसमें डेढ़ लाख रूपये ऑपरेशन का खर्च और प्रतिदिन दवा आई सी यू का 30 से पैंतीस हजार आ रहा है।यदि आप लोग थोड़ा सा सहयोग अपनी इस बहन के सिंदूर के लिए कर देंगे तो बड़ी कृपा होगी।
- मैं आप सभी से विनम्र निवेदन करती हूं कि मेरी सिंदूर और मेरे बच्चों (तीन बच्चे) के बाप को जिंदा रखने के लिए थोड़ा-थोड़ा आर्थिक मदद कर मेरी सुहाग की रक्षा कर अपना आशीर्वाद प्रदान करें मै और मेरा परिवार आपकी सदा आभारी रहुँगी यह मेरा क्यू आर कोड है कृपाया जो आपसे हो सके सहयोग जरूर करें।
- मेरा मोबाइल नंबर 9919019623
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)