Written letter : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने आरएसएस पर पाबंदी लगाने की मांग की; गृह मंत्री को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि ने पत्र में लिखा कि ‘यह एक गंभीर इल्जाम है, एक संगठन जिसकी शाखाएं देशभर में फैली हैं और जिसमें देश के लाखों बच्चे प्रतिभाग करते हैं, वह पूरे समाज और खासकर उन बच्चों के लिये कितना खतरनाक है जो इससे जुड़े हैं, यह समझना बहुत मुश्किल नहीं है. इस संगठन पर पहले भी प्रतिबंध लग चुके हैं. आजादी के तुरंत बाद भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल ने भी इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि यह संगठन न सिर्फ साम्प्रदायिक जहर फैलाकर देश को बांटने का काम कर रहा है, बल्कि आनंदु अजि ने जैसा अपने सुसाइड नोट में लिखा है तमाम बच्चों के साथ शारीरिक शोषण जैसे घिनौने कृत्य में भी लिप्त है.’
उन्होंने कहा कि आनंदू अजि ने जो आरोप लगाये वह न सिर्फ गंभीर हैं बल्कि डराने वाले भी हैं. बता दें कि बीते 9 अक्टूबर को केरल के आई.टी. प्रोफेशनल आनंदू अजि ने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पूर्व आनंदू अजि ने अपने सुसाइड नोट में गंभीर आरोप लगाये थे.
बलिया (उप्र), 16 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमेशा से ‘‘देश-विरोधी गतिविधियों’’ में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
राय ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह भी आरोप लगाया कि संघ महात्मा गांधी की हत्या और देश को बांटने के लिए जिम्मेदार है। राय ने कहा, ‘‘संघ हमेशा से देश-विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहा है। महात्मा गांधी की हत्या के पीछे इसी संगठन का हाथ था और इसने देश को बांटने का भी काम किया। यह संगठन गलत कार्यों में शामिल है और उस पर प्रतिबंध लगना चाहिए।’’ कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर संघ पर पाबंदी लगाने की मांग की है।

केरल में एक युवक की कथित आत्महत्या के मामले का जिक्र करते हुए राय ने आरोप लगाया, ‘‘26 साल के संघ प्रशिक्षित आनंदू नाम के एक युवक ने अपने सुसाइड नोट में संघ के वरिष्ठ नेताओं पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि संघ के अंदर किस तरह का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न होता है।’’ बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए राय ने दावा किया कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन एकजुट है और बिहार में चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन बिहार में मजबूती से चुनाव लड़ रहा है और वह सरकार बनाएगा।’’ राय ने भाजपा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अपने साथियों को धोखा देने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने हमेशा अपने साथी दलों के साथ खेल खेला है। उसने ओडिशा में बीजू जनता दल को खत्म किया, महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गलत किया और अब बिहार में नीतीश कुमार के साथ भी ऐसा ही कर रही है। भाजपा की नीति अपने सहयोगियों को एक-एक करके खत्म करने की है।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र में सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार की मदद लेगी, तो उन्होंने कहा, ‘‘हम तब हालात देखेंगे। अभी हम मजबूती से और एकजुट होकर लड़ रहे हैं।’’
बिहार में चुनाव प्रचार करने गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए राय ने कहा, ‘‘योगी जी पहले उत्तर प्रदेश को संभालें। यहां कानून-व्यवस्था खत्म हो गई है। दलितों की पीट-पीटकर हत्या की जा रही है, अपराध चरम पर है। बिहार के बारे में बात करने के बजाय योगी जी को यह बताना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में शराब की तस्करी क्यों फल-फूल रही है।’’ उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती पर लखनऊ में अपनी हालिया रैली के जरिए भाजपा की मदद करने का भी आरोप लगाया। भाषा सं. सलीम खारी खारी यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.