Yoga day will be celebrated together : जिले के सभी 16 मण्डलों में एक साथ मनेगा योग दिवस ?

- जिले के सभी 16 मण्डलों में एक साथ मनेगा योग दिवस
बाँदा l
आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और 23 जून डा, श्यामा प्रसाद मुख़र्जी बलिदान दिवस पर भाजपा के हर मण्डल में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे l बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने उक्त कार्यक्रमों के संयोजक व मनीटरिंग टीम की जिम्मेदारियां तय की l जिलाध्यक्ष ने बताया कि 19 से 20 जून तक जिले के सभी मण्डलों में योग दिवस की पूर्व तैयारियों के तहत योगाभ्यास कर्यक्रम होंगे तथा 21 जून को सभी 16 मण्डलों में एक साथ योग दिवस मनाया जायेगा l इसके लिए सभी मण्डलों में संयोजकों व सह संयोजकों की नियुक्ति कर दी गई है जो योग दिवस के सफल संचालन हेतु जिम्मेदार होंगे l - उन्होंने बताया कि 23 जून को जनसंघ के संस्थापक डा, श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठीयों का आयोजन होगा इन संगोष्ठीयों में प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेता वक्ता के रूप में भाग लेंगे l बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव , बाल मुकुंद शुक्ला , लवलेश सिंह , अशोक त्रिपाठी जीतू , जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित व विवेकानंद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र त्रिपाठी , प्रेम नारायण द्विवेदी, ममता त्रिपाठी, मनोज पुरवार , जाग्रति वर्मा , पूर्व जिला उपाध्यक्ष उत्तम सक्सेना , पंकज रायक्रवार , दिलीप तिवारी , निखिल सक्सेना , संतू गुप्ता सहित मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी आदि मौजूद रहे l
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home